Sunday, April 28, 2024
Homeबीकानेरअवैध कॉलोनियों के भूखण्डों की रजिस्ट्री पर रोक, इनमें मचा है हड़कंप...

अवैध कॉलोनियों के भूखण्डों की रजिस्ट्री पर रोक, इनमें मचा है हड़कंप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के आस पास अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम की सख्ताई के बाद इन कॉलोनियों के भूखण्डों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार पिछले पखवाड़े भर से अवैध कॉलोनियों के भूखण्डों की रजिस्ट्री पूरी तरह बंद है। कार्यवाहक सब रजिस्ट्रार जयदीप मित्तल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिना भू-रूपातंरण कृषि भूमि पर बसाई गई कॉलोनियों के भूखण्डों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं भूखण्डों की रजिस्ट्रियां नहीं होने से भू-माफियाओं की हवाईयां उड़ी हुई है।

पता चला है कि ज्यादात्तर माफियाओं ने अपनी कॉलोनियों में सैकड़ों भूखण्डों की बेचवानी के लिये बतौर एडवांस लाखों रूपये ले रखे है, लेकिन भूखण्डों की रजिस्ट्रियां नहीं होने पर उन्हें एडवांस रकम वापस लौटानी पड़ रही है। इसके अलावा इन कॉलोनियों में भूखण्ड खरीद चुकेे ज्यादात्तर लोगों का भरोसा भी इन कॉलोनियों से उठ चुका है, इसलिये वह अपने भूखण्ड वापस बेचने के लिये चक्कर लगा रहे है लेकिन भूखण्ड की मूल कीमत भी उन्हें नहीं मिल रही है। वहीं कॉलोनाईजर भी उनसे वापस भूखण्ड खरीदने के लिये तैयार नहीं है।

जानकारी में रहे कि शहर की सुनियोजित बसावट के लिए बनाए गए मास्टर प्लान-2023 में शहर के पैराफेरी क्षेत्र में 8-10 किमी. तक जो ग्रीन बेल्ट एवं गोचर भूमि छोड़ी गई है, उसमें किसी भी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती। जबकि बीकानेर में सक्रिय भू-माफिया यहां मास्टर प्लान के विपरीत राजस्व ग्रामों की कृषि भूमि पर बिना भू रूपान्तरण एवं ले-आउट मानचित्र अनुमोदित कराए कृषि भूखंडों बेच दिये। गेमनापीर रोड पर करमीसर, शरह नथानिया, चावड़ा बस्ती, पूगल रोड पर ग्राम चकगर्बी में करणी औद्योगिक क्षेत्र के आसपास बिना अनुमोदित कॉलोनियां काटकर भूखंड बेचे जा रहे हैं। रायसर, उदरामसर रोही, नाल बड़ी व छोटी और कानासर तक हजारों बीघा भूमि पर सैकड़ों अवैध कॉलोनियां बसाई जा चुकी है। इन कॉलोनियों में थोक के भाव भूखण्ड बेचने का धंधा भी बड़े पैमान पर चल रहा है।

इतना ही नहीं मास्टर प्लान में शामिल 34 राजस्व ग्रामों में अवैध कॉलोनियां बसाने का सिलसिला निरंतर जारी है। खबर है कि शहर के आस पास 250 से अधिक अवैध कॉलोनियों बसाई जा चुकी हैं। पिछले सप्ताह जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को इस संबंध में शिकायत मिली तो उन्होने तहसीदार की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश थे।

सालों से आंख मूंदे बैठे है जिम्मेदार अफसर

बीकानेर शहर में अवैध कॉलोनिया बसाने का चलन दशकभर पहले शुरू हुआ था, जो आज भी बदस्तूर जारी है। भू-माफिया यहां एक के बाद एक अवैध कॉलोनी बसाते गये और इन कॉलोनियों में करोड़ों के भूखण्ड भी बेच दिये यह सिलसिला अभी भी चल रहा है। इन अवैध कॉलोनियों में बिजली, पानी के कनेक्शन कैसे हुए, अवैध कॉलोनियों में सड़कें बनाने की अनुमति कहां से आई, कृषि भूमि पर आवासीय भूखंड की रजिस्ट्री कैसे हुई, अवैध कॉलोनियों में हो रहे निर्माण को रोका क्यों नहीं जा रहा है? इन सवालों का जवाब आज भी जिम्मेदार अफसरों के पास नहीं है।

बीकानेर : कलक्टर से ‘सेटिंग’ के लिए इन्होंने जयपुर तक दौड़ा रखे हैं घोड़े…!

अवैध कॉलोनियां रडार पर, भू-माफियाओं में खलबली, अब…

बीकानेर क्रिकेट सट्टे बाजार में चल रहा विलय और पलायन का खेल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular