Sunday, May 12, 2024
Hometrendingचाइनीज मांझा मौत का पैगाम है... विदेशी सैलानियों ने भी पोस्‍टर किया...

चाइनीज मांझा मौत का पैगाम है… विदेशी सैलानियों ने भी पोस्‍टर किया प्रदर्शित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में नगर स्थापना दिवस (अक्षय तृतीया) से पहले ही पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, पतंग उड़ानें में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दुपहिया वाहन चालक व आमजन घायल हो रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके प्रयोग पर सख्ती से पाबंदी लगा रखी है फिर भी दुकानदार चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेचकर मौत का पैगाम दे रहे हैं। इसे देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, प्रणाम सोनी, महावीर कुमार सहदेव, राजकुमार पांडिया, राम सोनी, राम लक्ष्मण सहदेव चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान आरंभ कर आमजन को जागरूक कर रहे हैं।

पोस्टर्स के माध्यम एवं पतंगों पर चाइनीज मांझे के खिलाफ स्‍लोगन लिखकर प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल वर्जित है… यह कानूनी जुर्म है… बच्चों को इस्तेमाल न करने की जानकारी दी जा रही है। विदेशी मेहमानों ने भी चाइनीज़ मांझा घातक, जानलेवा मौत का पैगाम होने का सन्देश पोस्टर्स प्रदर्शित कर दिया।

स्‍लोगन में कहा गया है कि पुलिस धारा 188 के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज सकती है। आमजन चोरी छिपे बेचने वाले दुकानदारो एवं प्रयोग करने वाले की शिकायत तुरन्त पुलिस को दें। बच्चों ने चाइनीज मांझा प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल न करने का संकल्प लछमण, कनक सोनी, कंचन, राजा, रवि, दिव्यांश, वैदिक आदि सभी ने मांझे का बहिष्कार करने संकल्प लिया। विदेशी मेहमानों ने भी चाइनीज़ मांझा घातक, जानलेवा मौत का पैगाम होने का सन्देश पोस्टर्स प्रदर्शित कर दिया। चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता रैली, स्कूलों में जानकारी पोस्टर्स प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular