Thursday, April 25, 2024
Hometrendingगहलोत की तारीफ में और बेनीवाल के खिलाफ बोले भाजपा से बेटिकट...

गहलोत की तारीफ में और बेनीवाल के खिलाफ बोले भाजपा से बेटिकट हुए ये सांसद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बाड़मेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में टिकट काटे जाने के बाद बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की जहां खुलकर तारीफ की है, वहीं हनुमान बेनीवाल के खिलाफ बोले हैं।

उन्होंने अपना टिकट कटने के बाद मंगलवार को समर्थकों की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा को जब तक मेरी जरूरत थी उपयोग में लिया। अब मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टिकट नहीं मिला, इस बात का गम नहीं है, लेकिन मेरे साथ भाजपा में आए लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। विधानसभा चुनाव में बाड़मेर से मुझे टिकट दिया गया, लेकिन मुझे हराने के लिए संगठन के पदाधिकारी भी लगे रहे।

इधर, सोमवार को भाजपा के केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी की उपस्थिति में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया और सभा का आयोजन भी किया। इसमें भी कर्नल सोनाराम चौधरी नहीं आए। उन्होंने कहा कि 4 दिन बाद फैसला करेंगे कि उन्हें क्या करना है।

ध्यान में रहे कि कर्नल सोनाराम चौधरी चार बार सांसद रहे है। पहला विधायक का चुुनाव बायतु से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़े और जीते भी। दूसरे चुनाव में उन्हें भाजपा के कैलाश चौधरी ने हराया था। इसके बाद वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता रहे और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह को हराया था। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनावों में बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ा और वे यहां मात खा गए। इस हार के बाद कर्नल का विकल्प भाजपा तलाशने लगी और आखिरकर कर्नल का टिकट काटकर कैलाश चौधरी को टिकट दिया गया।

ये 6 सांसद हुए बेटिकट

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 16 सासंदों को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि छह सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। इनमें पांच झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत, बांसवाड़ा सांसद मानशंकर निनामा, नागौर सांसद सी. आर. चौधरी, बाड़मेर सांसद सोनाराम और भरतपुर सांसद बहादुर सिंह कोली का टिकट काटा गया है, जबकि राजसमंद सांसद हरिओम राठौड़ ने चुनाव लडऩे से मना कर दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular