Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेर...इसलिए कर्नल किरोड़ी बैंसला की हुई भाजपा में एंट्री

…इसलिए कर्नल किरोड़ी बैंसला की हुई भाजपा में एंट्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ गठबंधन कर जाट वोटों में सेंध लगाने के बाद अब गुर्जर समाज के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को पार्टी में शामिल कर लिया है।

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में भाजपा कार्यालय में प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस सम्मेलन करके किरोड़ी बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। इससे पहले बैंसला ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की, जहां पार्टी अध्यक्ष ने बैंसला का भाजपा में स्वागत किया।

भाजपा में शामिल होने के बाद बैंसला ने कहा कि गुर्जरों को नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर वह पिछले 14 साल से आंदोलन कर रहे हैं। गुर्जर नेता ने कहा कि वे पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्हें पार्टी में किसी पद का लालच नहीं है। उनका मकसद तो केवल पिछड़ों को अधिकार दिलाना है।

ज्ञात रहे कि कर्नल किरोड़ी बैंसला का दौसा, करौली, भरतपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर और धौलपुर में खासा प्रभाव है। ऐसे में उनकी एंट्री से भाजपा लोकसभा चुनावों में बड़ा फायदा मिल सकता है। बैंसला 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर टोंक-सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत कम अंतर से कांग्रेस के नमोनारायण मीणा से चुनाव हार चुके हैं।

गहलोत की तारीफ में और बेनीवाल के खिलाफ बोले भाजपा से बेटिकट हुए ये सांसद…

बीकानेर में कांग्रेसी गुटबाजों को सत्ता का ‘आईना’ दिखा गए सीएम गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular