Saturday, May 11, 2024
Hometrendingअब अमरकोट जाना मुश्किल, इसलिए सियाणा में बनेगा बाबा रामदेवजी का ससुरालस्‍थल

अब अमरकोट जाना मुश्किल, इसलिए सियाणा में बनेगा बाबा रामदेवजी का ससुरालस्‍थल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सियाणा गांव में लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल स्थल बनेगा। यहां लोकदेवता बाबा रामदेव और उनकी पत्नी नैतल की मूर्तियां लगेंगी।

बताया जाता है कि लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल पाकिस्तान के अमरकोट में था। अमरकोट के महाराजा दलपतसिंह सोढ़ा की बेटी नैतल का विवाह पोकरण के बाबा रामदेव के साथ हुआ था। चूंकि, अब नैतल रानी के मायके अमरकोट जाना मुश्किल है इसलिए अब नैतल की मायका और लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल सियाणा में बनाया जा रहा है। सियाणा के बाबा रामदेव और नैतल की मूर्तियां लगाकर इस मंदिर को तीर्थस्थल का रूप दिया जाएगा। इसके लिए सियाणा में रामदेवजी का ससुराल स्थल रूपी राष्ट्रीय तीर्थ के रूपाराम, अमूराम, अनाराम पुत्र धुडाराम और गुलाब नायक ने 2 बीघा जमीन दान की है। अब इस पर तीर्थस्थल का निर्माण शुरू होगा। इस पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है।

अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान के संस्थापक प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि सियाणा में नैतल रानी का पीहर को तीर्थस्थल का रूप देंगे। मंदिर बनाने में योगेश रावत, राजेश चूरा, राजेश गुप्ता, हनुमान गहलोत, शंकर सिंह ठाकुर, मोहित भाई चौहान, मध्यप्रदेश गुजरात से मोहनभाई मणिभाई परमार, अशोक प्रजापत, किशोर भाई, महाराष्ट्र से विजय कोठारी, चंचल महेश राठी, दामोदर राठी, आशीष राठी, अंशुल राठी, रक्षा लतिस भूतड़ा आदि के सहयोग हैं।

खास बात यह है कि पीहर के इतिहास जैसे बाबा रामदेव से प्रथम मिलन, नैतलरानी की चंवरी सहित कई दृश्यों को मूर्तियों और चित्रकारी के माध्यम से भी दर्शाया जाएगा। तीर्थस्थली को भव्य बनाने व श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला, 4 तले की धर्मशाला की सुविधाओं के साथ घुड़ सवारी व ऊंट सवारी भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular