Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingफर्जी पासपोर्ट बनाने वाली गैंग के सरगना को बीकानेर पुलिस ने दबोचा,...

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली गैंग के सरगना को बीकानेर पुलिस ने दबोचा, होंगे कई खुलासे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद को मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने अन्य गैगों के किन-किन बदमाशों के फर्जी पासपोर्ट बनाये हैं। अपराधी राजू वेद ने हार्डकोर अपराधी की गैंग के सक्रिय वांछित मुल्जिम राहुल रिनउ व महेन्द्र कुमार उर्फ समीर के फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की थी। हार्डकोर अपराधी की गैंग से जुडे बदमाशों की और भी जल्द गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार, मुल्जिम राजू वैद व प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफतार हार्डकोर अपराधी की गैंग के गुर्गे माधव पारीक से गहनता से पूछताछ चल रही है। हार्डकोर अपराधी के कहने पर गैंग के गुर्गे माधव पारीक ने परिवादी की रैकी की थी।

घटनाक्रम के अनुसार, 11.04.2024 को परिवादी जुगलकिशोर पुत्र लूणकरन तावणिया उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं. 06 मोमासर बास श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी को पिछले दो सालों से मोबाईल पर हार्डकोर अपराधी के द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी, प्रार्थी के पास दिनांक 04.04.2024 को दोपहर को व्हाटसएप कॉल आया जिसमें प्रार्थी को हार्डकोर अपराधी के नाम से धमकी दी गई कि मुझे तुम 5 करोड रूपये दो, नहीं तो तेरा व तेरे पुत्र व भाई का मर्डर कर दिया जायेगा जिसके लिये तुम जिम्मेदार होंगे। इसके बाद 05.04.2024 को पुनः प्रार्थी को उसी व्हाटसएप नम्बर से दो वॉइस मैसेज के जरिये धमकी दी गई। जिस प्रकरण नम्बर 213 / 24 धारा 384, 386, 387 भादसं. पुलिस थाना डूंगरगढ में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

उक्त प्रकरण में हार्डकोर अपराधी व उसकी गैंग के उक्त प्रकरण में सहयोगी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए ओमप्रकाश महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण, वृताधिकारी श्रीडूंगरगढ निकेत पारीक व इन्द्रकुमार पुनि थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ ने टीम गठन कर उक्त हार्डकोर अपराधी व उसकी गैंग के खास गुर्गों की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

टीम द्वारा कार्य करते हुये कलकता पहुंचने पर पता चला कि हार्डकोर अपराधी की गैंग के सदस्य राहुल रिनाउ व महेन्द्र उर्फ समीर ने गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से फर्जी पासपोर्ट बनवाये है, उक्त इनपुट के आधार पर इन्द्रकुमार पुनि मय टीम के द्वारा मेरठ पहुंचकर कार्य करते हुये फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद को मेरठ से दस्तयाब किया गया। वहीं, 18.04.2024 को हार्डकोर अपराधी की गैंग का सक्रिय सदस्य वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को सिलीगुडी (प. बंगाल) से अरेस्‍ट किया गया था, उक्त अपराधी माधव पारीक ने हार्डकोर अपराधी के कहने पर सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी की रैकी की थी।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

इन्द्रकुमार पुनि थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ, संदीप कुमार उनि थानाधिकारी जसरासर, रविन्द्रसिह सउनि, दिलीपसिंह सउनि, दीपक यादव हैडकानि, राजूराम हैडकानि, श्रीराम कानि, शिवप्रकाश कानि, सूर्यप्रकाश कानि, लेखराम कानि, नरेन्द्रसिंह कानि. व राजवीर कानि.।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular