Thursday, May 9, 2024
Hometrendingराज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को आएंगे बीकानेर, बीटीयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह...

राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को आएंगे बीकानेर, बीटीयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। मिश्र बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। मिश्र के दौरे की तैयारी को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने इसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अन्य अधिकारियों के साथ राज्यपाल के प्रस्तावित रूट तथा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र सोमवार प्रातः 11:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से प्रस्थान कर प्रातः 11:35 बजे सर्किट हाउस आएंगे। मिश्र प्रातः 11:50 बजे यहां से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे तथा द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत के पश्चात दोपहर 1:55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल मिश्र सायं 4:20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर नाल एयरपोर्ट जाएंगे। जहां से सायं 4:40 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल मिश्र के दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, उन्हें आवंटित कार्य समय रहते पूर्ण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

जिला कलेक्टर ने राज्यपाल मिश्र के प्रस्तावित रूट में साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश, निकास, बैठक, छाया, पानी, माइक, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, मंच और सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्किट हाऊस में भी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। जिला कलेक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय रखें और सुनिश्चित करें कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, निगम आयुक्त अशोक असीजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित विश्वविद्यालय के कुल सचिव रामकिशोर मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular