Thursday, May 9, 2024
Hometrendingहिमेटोलॉजी सिंपोजियम प्री कान्फ्रेंस आयोजित : पहले दिन 125 डॉक्टर्स ने प्राप्त...

हिमेटोलॉजी सिंपोजियम प्री कान्फ्रेंस आयोजित : पहले दिन 125 डॉक्टर्स ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की ओर से दो दिवसीस हिमेटोलॉजी सिंपोजियम सेमिनार के तहत पहले दिन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्री कांन्फ्रेस का आयोजन हुआ।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि शनिवार को ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, ट्र्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीडीया वर्कशॉप में कुल 125 डॉक्टर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त कर बोनमेरा ट्रांसप्लांट, स्टेमसेल कलेक्शन, ब्लड डिसऑर्डर सहित अनेक नवीन जानकारियां प्राप्त की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नवरंगलाल महावर, डॉ. टी.डी. अग्रवाल, डॉ. मोहम्द साबिर, डॉ. पीसी खत्री, डॉ. अरूण भारती, तथा डॉ. लोकश शर्मा ने की। इस सेमिनार के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ऑरल पेपर प्रजेण्ट किये गये जिसका मुल्यांकन आयोजन समिति की संयुक्त सचिव डॉ. आयुषी श्रीवास्तव ने किया। ब्लड बैंक वर्कशॉप डॉ. अरूण भारती की अध्यक्षता में, पैथोलॉजी वर्कशॉप डॉ.एसपी व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हूई। सेमिनार के दौरान डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल का मार्गदर्शन रहा।

इस सेमिनार का आब्जर्वेशन राजस्थान मेडिकल काउंसिल से डॉ. संजीव बुरी का रहा, जिन्होंने अपने स्तर पर कार्यक्रक्र का अवलोकन कर आयोजन सचिव डॉ. पंकज टांटिया के कुशल प्रबंधन की सराहना की और कहा कि हिमेटोलॉजी सिंपोजियम सेमिनार का बेहतरीन संचालन हो रहा है।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राष्ट्र्रीय स्तरीय कान्फ्रेंस भागीदारी करने के लिए पूरे देश से लगभग 350 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं, जो गुजरात, कर्नाटक, रेवाडी, पंजाब, चंडीगढ, नई दिल्ली, सहित राजस्थान के सभी जिलों से प्राप्त हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular