Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingमंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर सीएम और सीएस को भेजे चार...

मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर सीएम और सीएस को भेजे चार मांग पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव चार मांग-पत्र भेजे हैं। ईमेल एवं पंजीकृत पत्र के माध्यम से भेजे चार मांग पत्रों में राजस्थान के अधीनस्थ विभागों, सचिवालय, लोक सेवा आयोग, सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायतशाषी विभागों, आयोगों, निकायों, निगमों, बोर्डो में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-द्वितीय को ग्रेड पे 3600 देने की मांग की गई है।

इसी तरह राजस्थान मंत्रालयिक सेवा केडर घोषित करने, मंत्रालयिक संवर्ग के लिए अलग से राज्य स्तरीय मंत्रालयिक सेवा आयुक्तालय राजस्थान का गठन करने एवं राजस्थान मंत्रालयिक अधीनस्थ एवं राज्य सेवा नवीन नियम बनाकर अधिसूचित करने, मंत्रालयिक संवर्ग पदों के पदनाम संशोधित करने, पदौन्नति के लिए वर्तमान प्रावधानों  में संशोधन करने एवं केडर रिव्यू के आधार पर दिये गये पदोन्नति पदों को भरने के सम्बन्ध में एक बारीय 100 प्रतिशत छूट देने के लिए मंत्रालयिक सेवा नियमों में संशोधन कर अधिसूचनाऐं जारी करने, अनुकम्पा पर नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को सेवा का परिलाभ देने के लिए टंकण परीक्षा/कम्प्यूटर टंकण परीक्षा नियमों में छूट सहित अन्य प्रावधान करने की मांग की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular