Sunday, April 28, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर क्रिकेट सट्टा बाजार में चल रहा 'विलय' और 'पलायन' का खेल...

बीकानेर क्रिकेट सट्टा बाजार में चल रहा ‘विलय’ और ‘पलायन’ का खेल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल सीजन में इस बार क्रिकेट बुकियों पर पुलिस खासी सख्ती दिखा रही है। इसके चलते शहर के लगातार पकड़े जा रहे क्रिकेट बुकियों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत केस दर्ज न्यायिक अभिरक्षा के तहत सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। यही वजह है कि बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत में पुलिस का जबरदस्त खौफ नजर आ रहा है। पुलिस कार्यवाही से बचने के लिये बीकानेर के ज्यादातर नामी बुकी बीकानेर से बाहर पलायन कर चुके है, छोट- मोटे जो सटोरिये यहां बुक चला रहे वह लगातार ठिकाने बदल रहे है। खबर यह भी है कि कई सट्टा किंग फर्मों में विलय भी हो चुका है।

बीकानेर में आईपीएल के ताजा सीजन में पुलिस अभी तक तीन जगहों पर दबिश देकर दर्जनभर के करीब बुकियों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। जबकि पहले क्रिकेट बुकियों को दबोचने के बाद थानों में ही जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया जाता है, लेकिन अभी पकड़ में आ रहे बुकियों के खिलाफ भादस की धारा 420, 120 बी के अलावा 66 (ख) आईटी एक्ट तथा 3/4 आरपीजीओ एक्ट के तहत केस दर्ज बंद हवालात करने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेजा जा रहा है।

बीकानेर में पुलिस द्वारा कानूनी रूप से बरती जा रही सख्ताई के कारण क्रिकेट बुकियों की हवाईयां उड़ी हुई है। खबर है कि क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ मुहिम चला चुके रैंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने तमाम थानेदारों को बुकियों के खिलाफ सख्ताई बरतने के निर्देश दे रहे है। यह भी पुख्ता खबर है कि क्रिकेट बुकियों के ठिकानों का पता लगाकर उनकी धरपकड़ के रैंज स्तर और जिला पुलिस मुख्यालय स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। बीकानेर में अब तक पर्दाफाश हुए क्रिकेट बुकियों के ठिकानों में इन टीमों को प्रभावी भूमिका रही है। शहर के जिन थाना इलाकों में क्रिकेट बुकी पकड़ी जा चुकी है, उनके थाना प्रभारियों से जवाब भी तलब किया जा रहा है।

क्रिकेट बुकियों के तीन ठिकानों पर हो चुकी है कार्यवाही

गौरतलब रहे कि क्रिकेट सट्टेबाजी हब बन चुके बीकानेर में इन दिनों आईपीएल मैचों पर चल रही करोड़ों रूपये की सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही के तहत पुलिस ने पिछले सप्ताह गंगाशहर इलाके की श्रीविश्वकर्मा कॉलोनी के एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 26 लाइनों से जुड़ी सट्टा मशीन, तीन लैपटॉप, एक टीवी, 18 मोबाइल, हिसाब के रजिस्टर व अन्य सामग्री बरामद करके विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी गणपत राम जाट, चित्रा आइस फैक्ट्री के पास रहने वाले मनीष जैन, चांदमल बाग निवासी हरि माली, बड़ा बाजार स्थित सुराणों के मोहल्ले में रहने वाले शुभम अग्रवाल तथा नोखा रोड स्थित बाल बाड़ी स्कूल के पास रहने वाले पवन कुमार जाट को गिरफ्तार कर तीन रिमांड पर रखने के बाद न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया।

इसी तरह बीते शनिवार की रात पुलिस ने नाल इलाके में एक फ्लेट में दबिश देकर मौके पर क्रिकेट बुक चला रहे मुक्ता प्रसाद नगर निवासी चेतन खत्री तथा उस्तों की बारी गंगाशहर निवासी अशोक गिरी को गिरफ्तार कर तीन रिमांड के बाद जेल भेज दिया। अभी सोमवार की देर रात नया शहर पुलिस की टीम ने बंगलानगर के एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट बुक का पर्दाफाश कर मौके पर सौदेबाजी कर रहे श्रीनारायण माहेश्वरी, सदीक अहमद और शरीफ अहमद को गिरफ्त में लेकर इनके पास एक एलईडी टीवी, सात मोबाइल और चार्जर, 5 हजार के करीब नगदी, कैल्कुलेटर समेत लाखों रूपये की सौदेबाजी के हिसाब का रजिस्टर बरामद कर रिमांड पर लिया है।

हिटलिस्ट में शामिल है शहर के नामी बुकी

क्रिकेट सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीकानेर में अब तक तीन बुकियों के यहां हुई कार्यवाही में पुलिस ने जांच पड़ताल कर उनके नेटवर्क से जुड़े शहर के नामी बुकियों का पता लगाकर कार्यवाही की हिटलिस्ट में शामिल कर लिया है। इसकी भनक लगने के बाद बीकानेर से बाहर ठिकाने लगाये बैठे नामी बुकियों ने अपनी ज्यादात्तर लाईनें बंद कर दी है, कइयों ने लाइनें बदल दी है। पुलिस कार्यवाही की मार से बचने के लिये सियासी नेताओं के यहां नतमस्तक हुए घूम रहे है। सख्ती के मूड में आई पुलिस भी क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले में नेताओं की सुनवाई नहीं कर रही है। यह भी पुख्ता खबर है कि सटोरियों ने पुलिस से सेेंटिग बैठाने के लिये जयपुर तक अपने घोड़े दौड़ा रखे है।

बीकानेर : कलक्टर की झोलाछाप डॉक्टरों पर ‘स्ट्राइक’, 27 क्लीनिक सीज

बीकानेर : क्रिकेट सट्टे पर 5वीं बड़ी कार्रवाई, तीन सटोरिये हत्थे चढ़े

…इसलिए कर्नल किरोड़ी बैंसला की हुई भाजपा में एंट्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular