Monday, April 29, 2024
Hometrendingविरासत संवर्द्धन संस्थान का 10 दिवसीय घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला 1 जून से

विरासत संवर्द्धन संस्थान का 10 दिवसीय घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला 1 जून से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com विरासत संवर्द्धन संस्थान द्वारा आयोजित घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला 1 जून सुबह 10 बजे गंगाशहर स्थित टी.एम. ऑडिटोरियम में शुरू होगी। मंगलवार शाम टी.एम. ऑडिटोरियम में कार्यशाला के सम्बन्ध में तैयारी बैठक आयोजित हुई। संस्थान के उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सहल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दस दिवसीय घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम संयोजक भैरव प्रसाद कत्थक ने बताया कि घूमर नृत्य प्रशिक्षण श्रीगंगानगर से समागत जयपुर घराने के प्रतिष्ठित नृत्य गुरू पंडित पन्नालाल कत्थक व अशोक जमड़ा के निर्देशन में होगा। दोनों ही प्रशिक्षक देश के जाने माने ख्यातनाम नृत्य गुरू हैं। प्रशिक्षण सत्रों में घूमर के साथ ही साथ कत्थक की आधारभूत जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के समय लाइव वाद्ययंत्रों व गायन के लिए संगीतकारों की व्यवस्था का दायित्व पं पुखराज शर्मा को दिया गया। भैरव प्रसाद कत्थक ने बताया कि कार्यशाला के लिए 71 युवतियों व महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रशिक्षण दो बेच में दिया जाएगा। बेच का निर्धारण 1 जून सुबह होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान किया जाएगा।

भैरव प्रसाद कत्थक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के अन्तिम दिन 10 जून को सायं एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें घूमर नृत्य प्रतियोगिता के साथ ही दिल्ली से समागत नामचीन कत्थक कलाकार राहुल गंगानी एवं उपासना सप्रा आदि कलाकारों की भव्य प्रस्तुतियों का रसास्वादन भी बीकानेर के कलाप्रेमी कर सकेंगे। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री भैरव प्रसाद कत्थक द्वारा लिखित “कर्मयोगी जाति – कत्थक” का लोकार्पण भी किया जायेगा।

बैठक में सम्पतलाल दूगड़, जतनलाल दूगड़, मनोहर सिंह दैया, संगीत गुरू पुखराज शर्मा, नृत्य गुरू सुमन शर्मा व रोशन बाफना, इन्द्रचन्द कोचर सोहनलाल चौधरी, गिरीराज सेवग आदि सक्रिय सदस्य भी उपस्थित रहे। सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि जो प्रशिक्षार्थी पूरी कार्यशाला में उपस्थित होंगे, उनका प्रवेश शुल्क लौटा जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष टोडरमल लालाणी 5 जून को बीकानेर पधारेंगे। वे 10 जून के कार्यक्रम तक यहीं रहेंगे। बैठक के दौरान कार्यशाला के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular