Monday, May 13, 2024
Hometrendingएसीबी के हत्थे चढ़े आईएएस हनुमान मल ढाका हुए एपीओ, आदेश जारी

एसीबी के हत्थे चढ़े आईएएस हनुमान मल ढाका हुए एपीओ, आदेश जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की भजनलाल सरकार ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका को एपीओ (आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में) कर दिया है। सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से देर रात इस आशय के आदेश जारी किए गए। आपको बता दें कि दूदू कलेक्‍टर को एसीबी ने रिश्‍वत लेते अरेस्‍ट किया था।

डीआईजी डॉ रवि ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी फर्म के नाम से 240 बीघा जमीन है, जिसमें से कुछ खसरे तालाब, पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर कलेक्टर के पास शिकायत थी, जिस पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में दूदू कलेक्टर और पटवारी ने रिश्वत की डिमांड की, 25 लाख रु. रिश्वत की डिमांड करते हुए 21 लाख रुपए लेना तय किया, लेकिन परिवादी द्वारा 21 लाख रुपए ज्यादा होना बताने पर 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। जिसमें 7.5 लाख कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्डिंग वार्ता में स्पष्ट हुआ। एसीबी द्वारा प्रारंभिक जांच में दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और दूदू हल्का पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग करने का सत्यापन हुआ, जिस पर कलक्टर, पटवारी के खिलाफ पीसी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सर्च कार्रवाई की गई।

एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर नगर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्च कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर दूदू के निवास स्थान डाक बंगला दूदू और तहसील कार्यालय दूदू पर तलाशी की कार्रवाई की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular