Monday, May 13, 2024
Hometrending"पौध को सींचे" कार्यशाला में साध्‍वीश्री ने कहा- सवाल का उत्‍तर खोजें-...

“पौध को सींचे” कार्यशाला में साध्‍वीश्री ने कहा- सवाल का उत्‍तर खोजें- बच्‍चा आपका है या मोबाइल का?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशित गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से “पौध को सींचे” विषयक कार्यशाला का आयोजन रविवार को शांतिनिकेतन में साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा एवं प्रांजल प्रभा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों से दिल की बात करें। प्यार करें। उन पर अनुशासन थोपें नहीं, स्वयं अनुशासन में रहेंं। उनसे संवाद करें और इस प्रश्न का उत्तर खोजें की बच्चा आपका है या मोबाइल का।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के साथ किया गया। उसके बाद मंडल की उपाध्यक्ष प्रेम बोथरा ने सभी महानुभावों का स्वागत किया। अंकिता सेठिया व तमन्ना भूरा ने छोटी सी नाटिका के माध्यम से बताया कि बच्चे प्रेशर में आकर के कैसे गलत कदम उठाते हैं। साध्वीश्री वैभव यशा ने कहा कि बच्चों की पहली प्रशिक्षिका उनकी मां होती है। संस्कार गर्भ से ही दिए जाने चाहिए। अपने बच्चों को बेस्ट बनाएं बॉस नहीं।

इसी बिंदु पर मुख्य वक्ता राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन छलानी ने कहा कि माता-पिता को बच्चों से संवाद करना चाहिए। दादा-दादी, नाना-नानी उनके साथ समय बिताएं व कहानियों के माध्यम से उनमें संस्कारों का बीजारोपण करें। उन्होंने बताया कि किस तरह के टिप्स के माध्यम से हम बच्चों को रिलैक्स और स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं। मंडल अध्यक्ष श्रीमती संजू लालनी ने सभी का आभार व्यक्त किया व मुख्य वक्ता का साहित्य से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता सेठिया ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular