Monday, May 13, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कांग्रेस नेताओं पर एक्‍शन जारी, अब विधायक को दिया नोटिस,...

राजस्‍थान में कांग्रेस नेताओं पर एक्‍शन जारी, अब विधायक को दिया नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

डूंगरपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी एक्‍शन मोड पर है। कल पार्टी ने दो नेताओं (पूर्व विधायक अमीन खा व बालेन्‍दु सिंह) को छह साल के लिए कांग्रेस से सस्‍पेंड किया था वहीं, आज एक विधायक को नोटिस थमा कर सात दिन में जवाब मांगा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने विधायक गणेश घोघरा को नोटिस जारी किया है।

जारी नोटिस में बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है। इस पर आपको कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस का जवाब सात दिन में प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस संबंध में विधायक घोघरा ने कहा कि मुझे अब तक कोई नोटिस व्यक्तिगत प्राप्त नहीं हुआ है। यदि नोटिस मिलता है, तो मैं आलाकमान को अपना जवाब प्रस्तुत करुंगा।

आपको बता दें कि बीएपी से गठबंधन के बाद 23 अप्रेल को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुआं गांव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डाटोसरा एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा की बीएपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा थी। इस सभा में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा मौजूद नहीं रहे।

राजस्‍थान में वोटिंग के बाद एक्‍शन मोड पर कांग्रेस, दो नेता सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular