Sunday, April 28, 2024
Hometrendingराजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में मनाया नवसंवत्‍सर, डॉ. वत्‍सला ने बताया-...

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में मनाया नवसंवत्‍सर, डॉ. वत्‍सला ने बताया- औषधियों में विराजमान नव दुर्गा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में नववर्ष एवं नवरात्रि की विशेष पूजा अर्चना के बाद उत्सव मनाया गया। इस दौरान चिकित्सा केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के साथसाथ औषधियों में विराजमान नव दुर्गा का महत्व बताते हुए कहा कि ब्रह्मा जी के दुर्गा कवच में शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघटा महागौरी कूष्मांडा, सिद्धि दात्री, स्वंद माता, कात्यानी, कालरमणी, के विष्लेषण के साथ बताया कि आयुर्वेद में अलसी, तुलसी, नागदौन, अम्बालिका, शतावरी, पेठा, हरड़ ब्रह्मी आदि का उल्लेख किया गया है।

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा समिति के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि जनजन की सुख समृद्धि एवं रोगों के निवारण की कामना के साथसाथ आज केन्द्र में हमारी हिन्दु संस्कृति के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना कर उत्सव के साथ मनाकर शुभकामनाएँ दी तथा वर्ष के विषेष कार्य की उपलब्धि के कारण डा. वत्सला गुप्ता सहित सभी स्टाफगण को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण के साथ रोगियों सहित आगन्तुक महानुभवों सांस्कृतिक धरोहर को कायम रखने के लिए विशेष अवसरों पर विशेष कार्यक्रम आयोजन कर जागृति लाने के आहवान एवं शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में कविता सुथार, महावीर उपाध्याय, कृष्णा कच्छावा, सुनिता प्रजापत, मंयक बोथरा, रघुवीर पंचारियां, सौरभ वर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular