Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingकरौली में रैली पर पथराव के मामले में अब तक 30 से...

करौली में रैली पर पथराव के मामले में अब तक 30 से अधिक लोग हिरासत में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/करौली Abhayindia.com प्रदेश के करौली शहर में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों की बाइक रैली पर पथराव के बाद हुए उपद्रव के कारण रविवार सुबह से बाजार में सन्नाटा पसरा है। कर्फ्यू के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं। शहर में हर तरफ पुलिस के जवान ही नजर आ रहे थे। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

आपको बता दें कि देर रात प्रशासन और दोनों समुदाय के लोग शांति की तलाश में जुटे रहे। जिला कलेक्ट्रेट में रात 11:30 बजे दोनों समुदाय के लोगों की बैठक बुलाई गई।

बैठक में आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, एमपी डॉ. मनोज राजोरिया, करौली एमएलए लाखन सिंह, कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर साउथ डीएसपी मृदुल कच्छावा, एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि पहली प्राथमिकता शांति बहाली है। इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे।

कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। रात 12.50 बजे तक चली बैठक में यह सहमति बनी की दोनों समुदाय के लोग घरों में रहेंगे और आसपास के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे।

बहरहाल, तनाव के बाद पुलिस ने शहर में 15 पॉइंट बनाए हैं, जिन पर 600 से ज्यादा जवान तैनात हैं। इसके साथ ही पुलिस के दोदो जवान इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सरकार ने जयपुर से 50 पुलिस अधिकारियों समेत 600 जवानों का जाप्ता भेजा था। उपद्रव के बाद शहर में चार अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, जिले में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। रविवार को सिर्फ मेडिकल स्टोर खोलने की ही छूट दी गई है। हालांकि सवेरे करीब 8.30 बजे तक कोई भी मेडिकल स्टोर नहीं खुला था। दूध की डेयरी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद ही नजर आई।

उपद्रवियों ने किया ये नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक, उपद्रवियों ने फूटाकोट चौराहे पर 10 दुकान और एक मकान में आग लगाई। इसमें से चार दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुरा बतासे वाली गली में स्थित कटले में 70 में से 20 दुकानें आग से जल गई। बुरे बतासे वालों की 5 दुकानों में, गोमती कॉलोनी स्थित 3 दुकान, जिला अस्पताल के पास तथा गुलाब बाग में खड़े ठेले आग से जल गए। इसके अलावा दो बाइक जल गई और दो दर्जन बाइकों में तोड़फोड़ की गई। दो होटल और दो जीप में भी तोड़फोड़ की गई है।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular