बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पूर्व समाजवादी विधायक एवं लोकनायक मुरलीधर व्यास की 107वीं जयंती के उपलक्ष पर बीकानेर शहर में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नटवरलाल व्यास उघाड़ा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से झुग्गी-झोपड़ियों में फल वितरित किए गए। नेताजी सुभाष सभा की ओर से सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित मुरलीधरजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसी तरह संयुक्त आम सभा रखी गई जिसमें व्यासजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अविनाश व्यास “श्रीधर” ने बताया की मुरलीधरजी व्यास महज एक जननेता नहीं, बल्कि एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे। वे पहलवान, कुशल लाठियाल, साइक्लिस्ट, लेखक, कलाकार, रंगकर्मी, व्यायामविद, तैराक, शिक्षक, समाजसेवी आदि अनेक प्रतिभा के धनी इंसान थे। उन्होंने अपना खून ओर पसीना जनता की सेवा खातिर बहाया जिसका ऋण बीकानेरी की जनता भुला नहीं सकती। आज के हालत को देखते हुए ऐसे जन नेता की आवश्यकता महसूस होती है। नेताजी सुभाष सभा के रोहित बोड़ा ने मुरलीधरजी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक किस्सों को साझा किया तथा सभा के आयुष बोड़ा द्वारा व्यासजी की स्मृति में महानंदजी मन्दिर परिसर में पेड़ लगाने का काम किया।
वरिष्ठ नेता कैलाश आचार्य व वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद जोशी ने एक स्वर में मांग की कि मुरलीधर व्यास की मूर्ति मुरलीधर व्यास कॉलोनी में लगनी चाहिए और रेलवे स्टेशन स्थिति मूर्ति की भी सार सम्भाल नियमित रूप से की जानी चाहिए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में सुनील ओझा, मोहित सांखी, रोहित बोड़ा, सुनील ओझा, निलेश आचार्य, भंवर लाल सुथार, रोहित कुलरिया, बाबूलाल सुथार, तरुण बिस्सा मौजूद रहे।










