जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। हालांकि, अब भी पश्चिमी जिलों में बारिश की तरसन बनी हुई है। बहरहाल, मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, आज सवाईमाधोपुर, बूंदी, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो दौर भारी बारिश/ आकाशीय बिजली/तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30- 40Kmph) आने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश/आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।










