Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में गोगागेट के मुख्‍य दरवाजे का ऐतिहासिक शिलालेख गायब, केस दर्ज

बीकानेर में गोगागेट के मुख्‍य दरवाजे का ऐतिहासिक शिलालेख गायब, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गोगागेट के मुख्‍य दरवाजे के अंदर लगा ऐतिहासिक महत्‍व का शिलालेख गायब हो गया है। इसे लेकर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

पुलिस के अनुसार, पुरातत्‍व एवं संग्रहालय विभाग के सर्किल अधीक्षक महेन्‍द्र कुमार निम्‍हल की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, गोगागेट के मुख्‍य दरवाजे के के संरक्षण एवं जीर्णोदधार का काम मोहम्‍मद अकरम, मैसर्स को. इन्‍ना हाउस मोहल्‍ला व्‍यापारियान के माध्‍यम से कराया गया था। तब गोगागेट पर बीकानेर महाराजा जोरावर सिंह दवारा गोगागेट के निर्माण संबंधी एक शिलालेख लगा हुआ था, जो 28 जनवरी 2022 को संरक्षित गेटों के निरीक्षण के दौरान दिखाई नहीं दिया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला 17 राजस्‍थान स्‍मारक पुरावशेष स्‍थान तथा प्राचीन वस्‍तु अधिनियम 1961 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक राकेश को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular