Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर जेल में ये क्‍या चल रहा खेल! गैंगस्‍टर के नाम से...

बीकानेर जेल में ये क्‍या चल रहा खेल! गैंगस्‍टर के नाम से धमकी, सिम बरामद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर का केन्‍द्रीय जेल इन दिनों सवालों के घेरे में आ गया है। ताजा मामला सादुलशहर के कारोबारी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल को गैंगस्टर के नाम से व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी देने का है। इस मामले में आरेापियों की पहचान हो गई है।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार, तकनीकी रूप से जांच में सामने आया है कि जिस मोबाइल सिम इंटरनेट डाटा प्रयोग कर परिवादी नरेन्द्र कुमार को धमकी दी गई थी, वह सिम बीकानेर केंद्रीय कारागृह में चल रही थी। बीकानेर के केंद्रीय कारागृह की बुधवार को तलाशी दिलवाई गई तो यह सिम विचाराधीन बंदी दिनेश उर्फ फौजी पुत्र मांगेराम के नाम थी। यह दिनेश उर्फ फौजी चूरू जिले के हमीरवास थाने के हरपालु ताल का है। जेल में बंद इस आरोपी से यह सिम बरामद की। इस संबंध में बीकानेर के बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि बीकानेर जेल में बंद आरोपियों के अलावा सादुलशहर निवासी विक्की उर्फ विक्रम और प्रवीण की भूमिका सामने आई है। विक्की सादुलशहर बस अड्डे का ठेका लेना चाहता था, इसलिए उसने सादुलशहर के नरेश डेलू के साथ मिलकर झुंझूनूं निवासी प्रवीण के संपर्क किया और प्रवीण के कहने पर बंदी दिनेश ने केंद्रीय कारागृह बीकानेर से नरेंद्र अग्रवाल को धमकी दी।

एसपी ने दावा किया कि जेल में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया जाएगा। जबकि सादुलशहर क्षेत्र के दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इधर, सादुलशहर एसएचओ सतवीर मीणा ने बताया कि सादुलशहर के वार्ड नं. 9 निवासी नरेन्द्र कुमार (40) पुत्र अमरनाथ अग्रवाल ने 17 अप्रेल को मामला दर्ज करवाकर बताया 14 अप्रेल शाम 6 बजे उसके नंबर पर अज्ञात व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल की। कॉल करने वाले कहा कि 21 अप्रेल को नगरपालिका बस अड्डा की बोली में भाग लिया तो गोली मार दूंगा। अज्ञात युवक ने दोबारा वीडियो कॉल करके भी नरेन्द्र कुमार को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि उक्त बस स्टैंड ठेका अंकित भादू के पिता को दिलवाना है। इस प्रकार अज्ञात युवक ने अपने आपको अंकित भादू का दोस्त बताते हुए वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया। नरेन्द्र कुमार ने पुलिस को दिए परिवाद में सुरक्षा की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उसके घर हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात कर दिया। मीणा ने बताया कि पुलिस व्हाट्सएप कॉल करने वाले की तलाश कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular