Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingसोनिया से पायलट की हुई एक और मुलाकात, डिमांड पर कितना गंभीर...

सोनिया से पायलट की हुई एक और मुलाकात, डिमांड पर कितना गंभीर है आलाकमान?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट की गुरुवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक और मुलाकात हुई है।। दोनों के बीच करीब हुई आधे घंटे की मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि पायलट ने बीते 12 दिनों में सोनिया गांधी से दूसरी बार मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं। यह भी बताया जा रहा हे कि उनकी कुछ डिमांड पर आलाकमान गंभीर है।

सोनिया से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संगठन चुनाव भी चल रहे हैं। इसके अलावा कई और भी मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा हुई है। सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान की पॉलीटिकल स्थिति क्या है सभी को पता है। राजस्थान में पिछले 30 साल से परंपरा बनी हुई है कि एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी लेकिन इस बार इस परंपरा को तोड़कर फिर से 2023 में पार्टी की सरकार बनाएंगे। सचिन पायलट ने कहा कि हमारी मांगों को लेकर 2 साल पहले जो कमेटी बनी थी उसके उसके मुताबिक सत्ता और संगठन राजस्थान में कई अच्छे फैसले लिए हैं जिससे एक उम्मीद बंधी है। अपनी भूमिका को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि सभी मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष से बात हुई है, हम लोग धरातल पर काम करें जो भी पार्टी हित में निर्णय ले होगा वह सब कांग्रेस आलाकमान तय करेंगे।

इस बीच, पायलट ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला है। पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दमनकारी नीति अपनाए हुए हैं। कई राज्यों में और केंद्र में जनता का दमन कर रही है। इसीलिए जनता की आवाज बनने और उनकी अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular