Thursday, May 2, 2024
Hometrendingकबाड़ बनी पुरानी गाड़ियों से बना देते हैं फर्नीचर, “सस्‍टेन बाय कार्टिस्‍ट”...

कबाड़ बनी पुरानी गाड़ियों से बना देते हैं फर्नीचर, “सस्‍टेन बाय कार्टिस्‍ट” एग्‍जीबिशन का हुआ उद्घाटन, देखें फोटोज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Sustain By Cartist
Sustain By Cartist

जयपुर Abhayindia.com कार्टिस्ट द्वारा इस अनूठी पहल “सस्टेन बाय कार्टिस्ट” एग्जीबिशन में पुरानी गाड़ियां जो कबाड़ बन गई हैं और जिन्हें कबाड़ में डाल दिया जाता है, उन पुरानी गाड़ियों का पूरी तरह से उपयोग किया गया है। इस एग्जीबिशन में टायर, ग्रिल, हुड, सीट आदि जैसे गाड़ियों के प्रत्येक भाग का उपयोग फर्नीचर और सजावट की वस्तुओं को बनाने के लिए किया गया है। इन स्क्रैप पाट्र्स का उपयोग कलाकृतियां बनाने के लिए किया गया जिससे कि सभी नए कलाकारों को ऎसे कई मटेरियल्स का उपयोग करके उसे कला का रूप देने के लिए प्रेरित किया जा सके। “सस्टेन बाय कार्टिस्ट” इस अनूठी पहल को एक महीने के लिए राजस्थान के 33 जिलों तक पहुंचाया जाएगा। सभी जिलों में स्थानीय कारीगरों के साथ मिलकर काम करते हुए वर्कशॉप्स और एग्जीबिशन्स का आयोजन किया जाएगा। यह पहल जलवायु परिवर्तन की स्थिति में सस्टेनेबिलिटी, रीसाइक्लिंग और अपसाइक्लिंग के लिए जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी।

Sustain By Cartist
Sustain By Cartist

यह बात राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की अंलकार गैलेरी में “सस्टेन बाय कार्टिस्ट” आर्ट एग्जीबिशन के उद्घाटन के दौरान कही। इस अवसर पर महानिदेशक, जेकेके, मुग्धा सिन्हा; अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन), जेकेके, डॉ. अनुराधा गोगिया और कार्टिस्ट के फाउंडर, हिमांशु जांगिड़ भी उपस्थित रहे।

Sustain By Cartist
Sustain By Cartist

पुराने कार के पाट्र्स और ऑटोमोटिव वेस्ट के उपयोग से ऑटो पाट्र्स की अपसाइकलिंग को बढ़ावा देने और डिजाइनर फर्नीचर को क्यूरेट करने के लिए एक पहल की शुरूआत की है। यह एग्जीबिशन 12 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

मुग्धा सिन्हा ने कहा कि जवाहर कला केंद्र को बेहद खुशी है कि इस परिसर में “सस्टेन बाय कार्टिस्ट” एग्जीबिशन का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह पहल ठीक ऎसे समय में हुई है जब बाढ़ और बढ़ते तापमान जैसे जलवायु के मुद्दे सामने आ रहे हैं और समाज हमारे संसाधनों को संरक्षित करने और पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए साधन तलाश रहा है। यह एग्जीबिशन कबाड़ के उपयोग से आर्ट और डेकोर की वस्तुओं का एक अनूठा प्रदर्शन है। लोगों को केवल उतना ही खरीदना चाहिए, जितने की उनकी आवश्यकता है। पर्यावरण की रक्षा के लिए रीसायकलिंग बहुत जरूरी है।

फाउंडर, कार्टिस्ट, हिमांशु जांगिड़ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वर्तमान में दुनिया में सबसे बड़ा मुद्दा है। लगभग 20 मिलियन कारें कबाड़ हैं और यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि इन पुरानी गाड़ियों को कहां लेकर जाया जाए और कहां डिस्पोज किया जाए। कार्टिस्ट द्वारा “सस्टेन बाय कार्टिस्ट” इस मुद्दे का समाधान है। इन शानदार कलाकृतियों को बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों और उनके शिल्प कौशल को शामिल किया गया है, जिससे कि उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

धरती पर प्रभाव को कम करने के लिए अपसाइक्लिंग सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है, चाहे हम कपड़े, घरेलू सामान या यहां तक कि अपने घर का फर्नीचर खरीद रहे हों। यह प्रयास “सस्टेन बाय कार्टिस्ट” पुरानी कारों को फर्नीचर में बदलने के लिए समाधान के रूप में एक पहल है जिसमें भारत के कलाकारों और शिल्पकारों और लुप्त हो रही कलाओं को भी शामिल किया गया है। अपसाइकिल ऑटो पाट्र्स के जरिए बनाए गए सभी क्यूरेटेड फर्नीचर को हमारी संस्कृति से जोड़ने के लिए एक अद्वितीय भारतीय नाम दिया गया है, जिसका मकसद लोगों को स्थायी जीवन जीने का तरीका अपनाने में मदद करना है। जिस प्रकार से स्तम्भ का अर्थ है ‘पिल्लर‘ जो सीधा खड़ा रहकर अपनी शोभा दर्शाता है। साइड टेबल क्रैंकशाफ्ट, फ्लाईव्हील, वुड प्लैंक और इसमें मीनिएचर आर्ट फॉर्म शामिल होता है। चौकी का अर्थ है एक नीचे बैठने की सीट या स्टूल, पारंपरिक भारतीय घरों में उपयोग की जाने वाली मुख्य उपयोगिता वाली बैठने की जगह। स्थानीय कारीगरों द्वारा शॉक एब्जॉर्बर और हाथ की बुनाई का उपयोग करके सीट को नया रूप दिया जाता है। गद्दी सिंहासन का प्रतीक होता है, जो कि राजाओं और रानी के बैठने का एक शाही जगह। कार के पिल्लर्स से कुर्सी को हैंडक्राफ्ट किया जाता है और सोने की पत्ती बनाने का काम शिल्पकारों द्वारा किया जाता है।

बीकानेर में प्रशासन शहरों-गांवों के संग अभियान की तैयारियां, कलक्‍टर ने ये दिए निर्देश…

बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अभियान प्रारंभ होने से पूर्व प्री-कैम्प का आयोजन कर राजस्व सहित सभी सम्बन्धित विभाग शिविरों में किए जाने वाले कार्यों तथा सेवाओं से जुड़े सभी रिकॉर्ड अपडेट करवा लें तथा ऐसे प्रकरण चिन्ह्ति कर लें, जिनका निस्तारण कैम्प में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी शिविर के प्रभारी होंगे। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए और कहा कि नोडल अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर समस्याओं, परिवादों का निस्तारण करेंगे। जिन विभागों की प्रगति कम रहेगी, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिविर में बिजली, पानी, माईक सहित सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने होर्डिंग, बैनर आदि के माध्यम से अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र या राजकीय विद्यालय अथवा राजकीय भवन में ही कैम्प का आयोजन किया जाए। शिविर में आने वाले प्रत्येक परिवादी को संतोषजनक जवाब दिया जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर. धोजक ने सभी विभागों के अधिकारियों से अभियान के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यों के लिए की गई तैयारियों के सम्बध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में आयुक्त नगर निगम ए.एच. गौरी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यों की प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पायलट विरोधी निर्दलीय विधायकों के इलाके में हार गई कांग्रेस

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पंचायतीराज चुनावों में भले ही कांग्रेस पार्टी विपक्षी भाजपा से आगे रही, लेकिन पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के विरोधी माने जाने वाले निर्दलीय विधायकों के इलाकों में पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। आपको बता दें कि पंचायतीराज चुनावों में इस बार सरकार समर्थक निर्दलीयों की सिफारिश पर टिकट दिए थे, लेकिन अधिकांश इलाकों में प्रत्‍याशी हार गए। पायलट के विरोधी माने जाने वाले निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, दूदू विधायक बाबूलाल नागर और गंगापुर विधायक रामकेश मीणा के इलाकों में कांग्रेस को हार मिली है। शाहपुरा से निर्दलीय आलोक बेनीवाल के क्षेत्र में भी कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर पाई। प्रदेश के छह जिलों में सरकार समर्थक छह निर्दलीय विधायकों की सिफारिश पर टिकट दिए थे जिनमें से बस्सी को छोड़ कहीं बहुमत नहीं आया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में टिकटों पर चर्चा के लिए जिलेवार बैठकों में निर्दलीय विधायकों की सिफारिश पर टिकट देने का कांग्रेस के ​हारे हुए उम्मीदवारों ने विरोध किया था। विरोध करने वालों में ज्यादतर सचिन पायलट समर्थक थे। कांग्रेस समर्थक निर्दलीय विधायकों के क्षेत्रों में भारी गुटबाजी है। इन क्षेत्रों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और निर्दलीय विधायकों के समर्थक आमने-सामने हैं। इन क्षेत्रों में सरकार और संगठन में निर्दलीय विधायकों को तवज्जो देने का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं।

40 किलो 790 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी करते दो आरोपी दबोचे

भरतपुर Abhayindia.com भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के द्वारा बांछित व मफरूर आरोपियों की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच कर उनके पास से 40 किलो 790 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

एसपी बिश्‍नोई ने बताया कि गांव झांतली से आगे गोपालगढ रोड पर पुलिस को सडक की पटरी पर एक मोटर साईकिल डीलक्स रजि. नं. आरजे 05 जेएस 0686 के पास दो व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक के कट्टा को मोटरसाईकिल की सीट पर पकडकर खडे दिखायी दिये। जिनके पास वाहन को रोका तो वावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर मोटरसाईकिल पर बैठने की कोशिश करने लगे जिनको घेर लिया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम जाहुल पुत्र जोरमल जाति मेव उम्र 38 साल निवासी बूडली थाना सीकरी जिला भरतपुर का होना बताया। वहीं, दूसरे ने अपना नाम राहिफ पुत्र जोरमल जाति मेव उम्र 31 साल निवासी बूडली थाना सीकरी जिला भरतपुर का होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों से उनके पास मोटरसाईकिल पर रखे सफेद प्लास्टिक के कटटे में रखी प्लास्टिक की पैकिंग डिब्बेनुमा भरे हुये 8 पैकिट मिले। जिनमें से कुछ को खोलकर देखा तो डंठल नुमा पत्ती युक्त बीज वाला पदार्थ गांजा भरा हुआ था जिनका वजन किया गया तो कुल 40 किलो 790 ग्राम हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा को मौके पर ही जरिये फर्द जप्त किया गया व मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के सम्बन्ध मे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में सीकरी के थानाधिकारी पूरनचन्द, एएसआई बनैसिंह, कांस्‍टेबल सहाबुदीन, मुकेश कुमार, हितेश कुमार, सपात, सत्यवीर शामिल थे।

बीकानेर में विद्युत समस्या समाधान शिविर 7 सितम्बर को

बीकानेर Abhayindia.com शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए 7 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर सेंटर में शिविर आयोजित किया जाएगा। बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि समस्या समाधान शिविर में उपभोक्ताओं की तकनीकी व कमर्शियल सम्बन्धी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। शिविर में बीकेईएसएल के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में हिस्सा लेने की अपील की है।

बीकानेर : बहाने बनाकर बेच रहे थे नकली मोबाइल, पुलिस ने तीन जनों को धर दबोचा

पायलट विरोधी निर्दलीय विधायकों के इलाके में हार गई कांग्रेस

राजनीतिक जमीन तलाशने राजस्‍थान आए ओवेसी, इनसे लिया फीडबैक…

बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!

भाजपा नेताओं ने बीकेईएसएल के सीओओ से कहा- 85 प्रतिशत एरिया में बिजली चोरी की भरपाई आम उपभोक्‍ता से क्‍यों?

विधायक सिद्धि कुमारी ने एसई से कहा- सात दिनों में मिल जाना चाहिए पानी…

गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…

अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका

पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्‍ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा

पायलट के जन्‍म दिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, हर जिले में…

देवकिशन, किरण और सत्‍यदेव को मिलेंगे साहित्‍य पुरस्‍कार

सीएम गहलोत को सता रही यह चिंता, अधिकारियों को दिए निर्देश…

राजस्‍थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular