Saturday, April 27, 2024
Hometrendingराजनीतिक जमीन तलाशने राजस्‍थान आए ओवेसी, इनसे लिया फीडबैक...

राजनीतिक जमीन तलाशने राजस्‍थान आए ओवेसी, इनसे लिया फीडबैक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में 2023 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भले ही अभी बहुत देर हो, लेकिन यहां राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए बाहर से कई क्षेत्रीय दल और उनके नेता फेरे लगाने लगे हैं। इसी क्रम में शनिवार को एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुदीन ओवेसी अपनी एक दिन की निजी यात्रा पर जयपुर पहुंचे। इसके चलते पूरे दिन सियासी चर्चाएं जोरों पर रही।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, औवेसी ने जयपुर में प्रदेश के आदिवासी जिलों से आए एक प्रतिनिधिमंडल और नागौर के मकराना से आए कुछ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालातों के संबंध में फीडबैक लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, ओवेसी एक डेलीगेशन के साथ जयपुर आए थे। उनके साथ आए अन्य लोग अजमेर के लिए रवाना हो गए और औवेसी अपने निजी कार्य से जयपुर ही रूक गए। शाम को औवेसी जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले भी ओवेसी से जुडे कई करीबी लोग राजस्‍थान में भी एआईएमआईएम पार्टी की गुंजाइश तलाश चुके है। यहां मुस्लिम वोटर्स पर उनकी नजर बनी हुई है। इसी के बूते वे अगले चुनाव में ताल ठोकने की रणनीति बना सकते हैं।

40 किलो 790 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी करते दो आरोपी दबोचे

भरतपुर Abhayindia.com भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के द्वारा बांछित व मफरूर आरोपियों की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच कर उनके पास से 40 किलो 790 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

एसपी बिश्‍नोई ने बताया कि गांव झांतली से आगे गोपालगढ रोड पर पुलिस को सडक की पटरी पर एक मोटर साईकिल डीलक्स रजि. नं. आरजे 05 जेएस 0686 के पास दो व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक के कट्टा को मोटरसाईकिल की सीट पर पकडकर खडे दिखायी दिये। जिनके पास वाहन को रोका तो वावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर मोटरसाईकिल पर बैठने की कोशिश करने लगे जिनको घेर लिया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम जाहुल पुत्र जोरमल जाति मेव उम्र 38 साल निवासी बूडली थाना सीकरी जिला भरतपुर का होना बताया। वहीं, दूसरे ने अपना नाम राहिफ पुत्र जोरमल जाति मेव उम्र 31 साल निवासी बूडली थाना सीकरी जिला भरतपुर का होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों से उनके पास मोटरसाईकिल पर रखे सफेद प्लास्टिक के कटटे में रखी प्लास्टिक की पैकिंग डिब्बेनुमा भरे हुये 8 पैकिट मिले। जिनमें से कुछ को खोलकर देखा तो डंठल नुमा पत्ती युक्त बीज वाला पदार्थ गांजा भरा हुआ था जिनका वजन किया गया तो कुल 40 किलो 790 ग्राम हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा को मौके पर ही जरिये फर्द जप्त किया गया व मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के सम्बन्ध मे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में सीकरी के थानाधिकारी पूरनचन्द, एएसआई बनैसिंह, कांस्‍टेबल सहाबुदीन, मुकेश कुमार, हितेश कुमार, सपात, सत्यवीर शामिल थे।

बीकानेर में विद्युत समस्या समाधान शिविर 7 सितम्बर को

बीकानेर Abhayindia.com शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए 7 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर सेंटर में शिविर आयोजित किया जाएगा। बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि समस्या समाधान शिविर में उपभोक्ताओं की तकनीकी व कमर्शियल सम्बन्धी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। शिविर में बीकेईएसएल के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में हिस्सा लेने की अपील की है।

बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!

भाजपा नेताओं ने बीकेईएसएल के सीओओ से कहा- 85 प्रतिशत एरिया में बिजली चोरी की भरपाई आम उपभोक्‍ता से क्‍यों?

विधायक सिद्धि कुमारी ने एसई से कहा- सात दिनों में मिल जाना चाहिए पानी…

गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…

अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका

पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्‍ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा

पायलट के जन्‍म दिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, हर जिले में…

देवकिशन, किरण और सत्‍यदेव को मिलेंगे साहित्‍य पुरस्‍कार

सीएम गहलोत को सता रही यह चिंता, अधिकारियों को दिए निर्देश…

राजस्‍थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular