Monday, April 29, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आज से, सीएम ने कहा-...

राजस्‍थान में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आज से, सीएम ने कहा- माफिया बच न पाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की भजनलाल सरकार अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ आज से राज्‍यव्‍यापी अभियान शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया गया है और मुख्‍यमंत्री के साफ निर्देश हैं कि खनन माफिया को नेस्तनाबूत कर दिया जाए।

खान सचिव आनंदी ने प्रदेश के सभी स बंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि अभियान इतना सख्‍त होगी खनन माफिया बचने न पाए। खान सचिव आनन्दी ने कहा है कि प्रदेश में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 15 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का संचालन खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से संचालित किया जाएगा। अभियान का संचालन जिला कलक्‍टर के समन्वय से किया जाएगा और जिला कलक्‍टर के माध्यम से प्रतिदिन प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular