Monday, April 29, 2024
Hometrendingभजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को मिले सरकारी बंगले, जानें- किसे, कौनसा...

भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को मिले सरकारी बंगले, जानें- किसे, कौनसा बंगला मिला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले मिल गए हैं। आवास आवंटन समिति और मुख्‍यमंत्री के अनुमोदन बाद इन मंत्रियों को राजकीय आवास आवंटित हुए हैं। हालांकि, इस सूची के बावजूद अभी भी आवास आंवटन समिति के सदस्य और सीनियर मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दोनों उपमुख्‍यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा मंत्री डॉ. राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ को अभी आवास आवंटन नहीं हुआ है। जिन 17 मंत्रियों को राजकीय आवास आवंटित हुए हैं, उनमें स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर को 18 डी, सिविल लाइन मिला है।

इसी तरह बाबूलाल खराड़ी को 383ए, सिविल लाइन, मदन दिलावर को 380 सिविल लाइन, सुरेश सिंह रावत को 385 ए, सिविल लाइन, जोगाराम पटेल 383 सिविल लाइन, अविनाश गहलोत 383 सिविल लाइन, जोराराम कुमावत 385 बी सिविल लाइन में आवंटित किया गया है। वहीं, कन्हैयालाल चौधरी को 18ए, सिविल लाइन जयपुर, सुमित गोदारा को 1/51 गांधीनगर, संजय शर्मा बी-5 गांधीनगर, गौतम कुमार दक 381 सिविल लाइन, झाबर सिंर खर्रा 18 सी सिविल लाइन, हीरालाल नागर 4 अस्पताल मार्ग, मंजू बाघमार 1/55 गांधीनगर, विजय सिंह चौधरी 3 अस्पताल रोड, केके विश्नोई 1/37 गांधीनगर और जवाहर सिंह बेढम को 1/18 गांधीनगर आंवंटित किया गया है। अब तक इन बंगलों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रह रहे हैं। लेकिन, मलमास के बाद अब नई भाजपा सरकार के मंत्री इन बंगलों में स्‍थानांतरित होंगे। खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी अभी तक ओटीएस गेस्ट हाऊस में ही ठहरे हुए हैं। वे भी मलमास के बाद ही नए सरकारी बंगले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular