Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर की डाॅ. कृष्णा आचार्य को जोधपुर में मिला राजस्थानी महिला लेखन...

बीकानेर की डाॅ. कृष्णा आचार्य को जोधपुर में मिला राजस्थानी महिला लेखन का विशिष्ट पुरस्कार, सीएम गहलोत ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com बीकानेर की लब्धप्रतिष्ठ लेखिका डाॅ. कृष्णा आचार्य को रविवार को जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माणक अलंकरण के तहत ‘राजस्थानी महिला लेखन’ का विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया। होटल चन्द्रा इम्पीरियल में आयोजित इस समारोह में राजस्थानी महिला लेखन का विशिष्ट पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए डाॅ. कृष्णा आचार्य (बीकानेर), 2020 के लिए किरण राजपुरोहित ‘नितिला’ तथा वर्ष 2019 का महिला लेखन पुरस्कार चांदकौर जोशी (जोधपुर) को दिया गया। पुरस्कार स्वरूप नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र, शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। दैनिक जलतेदीप और राजस्थानी पत्रिका माणक के संपादक पदम मेहता ने बताया कि माणक अलंकर समारोह कोरोना महामारी के कारण इस बार तीन वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री गहलोत ने कहा कि माणक के संपादक जिस लगन से समारोह का आयोजन करते हैं और पत्रिका और अखबार प्रकाशित करते हैं यह बहुत ही मुश्किल काम है। कोविड ने इस काम को और कठिन कर दिया है। असल में संघर्ष का नाम ही पदम मेहता है। ये इतने भावुक है कि मैं कहता हूं कि भावुकता कम करो। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्‍थानी भाषा के लिए पदम मेहता का संघर्ष कम नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जलते दीप अखबार को प्रकाशित होते 52 साल हो गए है। इसके शुभारंभ से मैं इसका साक्षी रहा हूं। मेरे पर पदम मेहता का अधिकार है। मेरे प्रति विशेष लगाव है।

डाॅ. कृष्णा आचार्य को मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular