Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : कलक्‍टर ने कहा- निर्धारित समय अवधि में करें कार्य, असहनीय...

बीकानेर : कलक्‍टर ने कहा- निर्धारित समय अवधि में करें कार्य, असहनीय होगी लापरवाही, मैराथन बैठक में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को छह घंटे चली मैराथन बैठक में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए तथा कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अपने स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा करें। इनमें किसी भी स्तर पर लापरवाही असहनीय होगी। जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सांसद आदर्श ग्राम योजना, बीएडीपी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना तथा एफएफसी और एसएफसी की प्रगति की पंचायत समिति वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हों। इनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों की यूसीसीसी समय पर उपलब्ध करवाई जाए।

बज्जू खालसा अव्वल, लूणकरणसर निचले पायदान पर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर निर्धारित रैंकिंग के अनुसार पंचायत समिति बज्जू खालसा पहले नम्बर पर तथा लूणकरणसर सबसे निचले पायदान पर है। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा तथा पंचायती राज से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के कुल 40 अंकों (प्रत्येक बिंदु के दसदस अंक) के आधार पर नोखा दूसरे, श्रीकोलायत तीसरे, पूगल चौथे, पांचू पांचवे, खाजूवाला छठे, श्रीडूंगरगढ सातवें तथा बीकानेर आठवें स्थान पर है। रैंकिंग में निचले पायदान पर रही पंचायत समितियों को जिला कलक्टर ने गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि भविष्य में निचले स्तर पर रहने वाले पंचायत समितियों के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ओडीएफ प्लस में नोखा अव्वल, श्रीडूंगरगढ़ सबसे पीछे

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की तथा बताया कि गत माह से अब तक बीकानेर में 78 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। इसमें नोखा (14) पहले तथा श्रीकोलायत (10) दूसरे स्थान पर है। वहीं श्रीडूंगरगढ इस कार्य में सबसे पीछे है। उन्होंने सभी पंचायत समितियों को गत माह का लक्ष्य के साथ दसदस नए गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के मनरेगा कार्य स्थलों पर चार 418 में से 416 महिला मेट कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सर्वे कार्य गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक आराधना शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण छींपा, श्याम सुन्दर किराडू सहित विकास अधिकारी मौजूद रहे।

ईसीबी के एमबीए विद्यार्थियों ने किया बीकाजी प्लांट में भ्रमण, निर्माण से लेकर विपणन, प्रबंधन और वित्त की ली जानकारी…

राजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने थे 50 लाख, बनाए 29 लाख, दो मंत्री और तीन विधायक रहे टॉप…

राजस्‍थान : बीकानेर सहित पांच जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश और अंधड़ का अलर्ट

ओवैसी की पार्टी की राजस्‍थान में एंट्री, 35 सीटों पर नजर, रिटायर्ड नौकरशाह संभाल सकते हैं कमान…

सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular