Friday, April 26, 2024
Hometrendingसोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन...

सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com देश के पांच राज्‍यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में लगातार मंथन का दौर चल रहा है। इस बीच, अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सरकारी आवास 10 जनपथ पर पार्टी नेताओं की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। करीब चार घंटे चली इस मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) भी शामिल हुए। पीके ने इस दौरान कांग्रेस को देशभर में मजबूत करने के लिए एक प्रेजेंटेशन भी दिया।

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में पीके ने 2024 को लेकर प्रजेंटेशन दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की है। कमेटी एक सप्‍ताह में रिपोर्ट देगी।इससे पहले, मीटिंग में पहुंचे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग क्यों बुलाई गई है, इसके बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पार्टी के 10 से ज्यादा नेताओं को बुलाया गया है। इनमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, एके एंटोनी, दिग्विजय सिंह, अजय माकन, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पी. चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे।

आपको बता दें कि कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग में पहली बार प्रशांत किशोर शामिल हुए। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि गुजरात चुनाव को लेकर भी बैठक में रणनीति बन सकती है। पिछले दिनों खबर आई थी कि पीके ने कांग्रेस हाईकमान से गुजरात में साथ काम करने की पेशकश की है। वे पार्टी में शामिल होंगे, इस पर फैसला नहीं हो सका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular