बीकानेर abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी की एक किशोरी के साथ कॉलोनी के एक कैफे में दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। थाना पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीडि़ता के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है। 26 फरवरी को कोचिंग सेंटर से परिवादी के पास फोन आया कि आपकी पुत्री आज कोचिंग सेंटर नहीं पहुंची। तब परिवादी तथा उसका पुत्र दोनों पुत्री की तलाश शुरू की। इस दौरान उसकी पुत्री जयनारायण व्यास कॉलोनी में चल रहे एक कैफे के बाहर खड़ी मिली। वहां से लड़की को घर ले गए और पूछताछ तो बताया कि इंद्रजीत शेरगील नाम का एक लड़का है जो उसे मीठी-मीठी बातों में लेकर बहला-फुसलाकर बातें करता था तथा कहता था कि वह उससे शादी करेगा।
इसी दौरान आरोपित ने लड़की को एक मोबाइल फोन भी दे दिया और दबाव बनाया कि उसे अश्लील तस्वीरें भेजें। इस पर लड़की ने ऐसी तस्वीरें भेजने से साफ इनकार करते हुए बात करना बंद कर दिया। लेकिन आरोपित ने लड़की को फिर से मीठी-मीठी बातों में लेकर अपने जाल में फंसा लिया। जिस पर लड़की ने आरोपी के विश्वास में आकर अपनी तस्वीरें आरोपी के मोबाइल पर भेज दी। उसके बाद आरोपी ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहता था कि वह उसे जहां भी बुलाएगा वहां वह आएगी और नहीं आएगी तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लोगों को दिखाएगा। इस डर के मारे लड़की आरोपी का कहना मानने लगी। आरोप है कि 12 तथा 15 फरवरी को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक कैफे में एक केबीन इन्द्रजीत ने बुक किया था। जहां आरोपी ने लड़की को केबिन में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिवादी का आरोप है कि इस अपराध में इन्द्रजीत शेरगिल के भाई तथा उसकी मामी ने भी इन्द्रजीत का सहयोग किया है।
अकादमियों के गठन और अध्यक्षों की घोषणा को लेकर मंत्री डॉ. कल्ला ने कही ये बात…
बीकानेर में होली के गीतों को लेकर खेला जाना चाहिए एक ऐसा भी दांव…
बीकानेर : डॉ. जी.एल. मीणा होंगे एसपी मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य