Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

बीकानेर में फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com फाल्गुन में नए रंग दिखा रहे मौसम के मिजाज को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से किसानों की हवाईयां उड़ गई है। जानकारी में रहे कि बीते चौबीस घंटों के अंतराल में जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में जमकर तबाही मचाई थी।

जानकारी में रहे कि खाजूवाला में गुरुवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई। खाजूवाला के ग्रामीण क्षेत्र में चक 1 पावली, 3 पावली, 10 बीडी, 17 केवाईडी, 13 केवाईडी, 5 पीएचएम, 6 बीडी सहित दर्जनों चकों में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई, इनमें सरसों की फसलोंं को भारी नुकसान हुआ हैं। बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र की खाजूवाला के किसानों पर प्राकृतिक आपदा लगातार कहर बरपा रही है।

बीकानेर : कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू को लेकर जारी की एडवाइजरी

कभी बारिश, कभी टिड्डी और अब ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसान इस कदर भयभीत हो गए हैं कि वह अधपकी फसलोंं को तोडऩे को मजबूर होने लगे हैं। खाजूवाला क्षेत्र में कल रात की ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। चने व सरसों की फसल चौपट होने से किसानों को आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसे लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग की है तो वही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular