Monday, April 29, 2024
Hometrendingराष्ट्रीय स्कूल वेटलिफ्टिंग में यूपी-तमिलनाडु का दबदबा, परमवीर ने बनाया नया रिकॉर्ड

राष्ट्रीय स्कूल वेटलिफ्टिंग में यूपी-तमिलनाडु का दबदबा, परमवीर ने बनाया नया रिकॉर्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com देश की 25 टीमों के 371 खिलाड़ियों के बीच आयोजित राष्ट्रीय स्कूल वेटलिफ्टिंग (19 वर्ष से कम लड़के-लड़कियां) प्रतियोगिता का आज पुण्‍यानंद आश्रम में समापन हुआ। समारोह समारोह में मुख्य अतिथि आईएएस नित्या के. तथा विशिष्‍ट अतिथि राज कुमार किराडू रहे। उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में 201 अंकों के साथ तमिलनाडु विजेता रही तो पंजाब को दूसरा ओर केरल को तीसरा स्थान मिला।

लड़कों के वर्ग में उतर प्रदेश ने 218 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हरियाणा दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। अंतिम दिन के सुपर हेवी वेट मुकाबले में राजस्थान के केशव बिस्सा ने रजत पदक जीता। जबकि इस वर्ग के विजेता चंडीगढ़ के परमवीर सिंह रहे, जिनको प्रतियोगिता का सबसे तगड़ा खिलाड़ी का भी खिताब मिला। परमवीर ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 331 किलो भार उठाकर सभी को मोहित कर दिया। इस प्रतियोगिता के सभी मेडल और इनाम समाज सेवी शांति लाल बोथरा द्वारा प्रायोजित किए गए।

समापन के अवसर पर नित्या के ने बीकानेर की भूमि पर बड़े आयोजन की सभी को बधाई दी और विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से परिचय भी किया। इस अवसर पर राज कुमार किराडू ने भी सभी का स्वागत करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का कहा। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता की स्मारिका का विमोचन भी नित्या के, सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज, आयोजक प्राचार्य भारती शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने किया।

इस अवसर पर उप निदेशक शशि कपूर, सहायक निदेशक अशोक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, भैंरू सिंह राठौड़, ओम प्रकाश गोदारा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा सहित सभी निर्णायकों, वेट लोड बॉय, सहायक निदेशक बिक्रम सिंह सहित प्रतियोगिता में सहायक का सम्मान किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular