Wednesday, January 22, 2025
Hometrendingविश्वविद्यालय कार्मिकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना (ओ.पी.एस.) का लाभ

विश्वविद्यालय कार्मिकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना (ओ.पी.एस.) का लाभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के क्रम महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रबन्ध बोर्ड की आज आयोजित 39वीं बैठक में वर्ष 2004 एवं उसके बाद नियुक्त विश्वविद्यालय कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके सा‍थ ही विश्वविद्यालय शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जताई।

प्रबन्ध बोर्ड की ओर से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में तीन नवीन विभागों की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा राज्य सरकार की भावना अनुरूप शीघ्र भत्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड की बैठक में विद्या परिषद् की 21 वीं बैठक में लिये गए निर्णयों की पुष्टि की गई। साथ ही सम्बद्धता शुल्क एवं अन्य चार्जेज के लिए जी.एस.टी. लागू कर राज्य सरकार को सूचित करने का निर्णय लिया गया।

प्रबन्ध बोर्ड बैठक में कुलाधिपति के नामित सदस्य प्रो. कृपाशंकर तिवाड़ी, वरूण यादव, राज्य सरकार के नामित सदस्य एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी एन. एस. बिस्सा, डाॅ. भगवानाराम बिश्नोई, डाॅ. अनन्त जोशी, विश्वविद्यालय संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, डाॅ. जी.पी. सिंह, विश्वविद्यालय आचार्य प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल एवं सदस्य सचिव के रूप में बनवारी लाल सर्वा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular