Monday, April 29, 2024
Hometrendingकेन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री मेघवाल का दावा- बीकानेर-श्रीगंगानगर दोनों में बनेगा भाजपा का बोर्ड

केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री मेघवाल का दावा- बीकानेर-श्रीगंगानगर दोनों में बनेगा भाजपा का बोर्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/श्रीगंगानगर abhayindia.com केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीकानेर नगर निगम और श्रीगंगानगर नगर परिषद में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा। आपको बता दें कि दोनों ही जगह भाजपा के पास स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं है, लेकिन वो निर्दलीयों पर भरोसा करते हुए सत्‍तासीन होने की तैयारी में जुटी है।

मंत्री मेघवाल रविवार को बाड़ेबंदी स्‍थल पहुंचे जहां उन्‍होंने पार्षदों को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि श्रीगंगानगर नगर परिषद में BJP का बोर्ड बनेगा। पार्षदों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि भाजपा के 24 पार्षदों के अलावा पार्टी की विचारधारा वाले 12 निर्दलीय पार्षदों के सहयोग से 26 नवम्बर को श्रीगंगानगर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा। जो पूरे 5 साल शहर का चहुंमुखी विकास करवाएगा। इसी तरह बीकानेर नगर‍ निगम में भी भाजपा अपने 38 पार्षदों के अलावा समर्थित निर्दलीयों के सहयोग से बोर्ड पर काबिज होगा।

इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, भाजपा नेता श्याम धारीवाल, मुख्त्यार सिंह, चंद्रशेखर गौड़, शिव स्वामी और प्रवक्ता रतन गणेश गढिय़ा भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि बीकानेर नगर‍ निगम के महापौर के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस को अपने पार्षदों को साधे रखने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड रही है। दोनों ही पार्टियां प्रशिक्षण और एकजुटता के नाम पर पार्षदों पर कडी निगरानी बना रखी है। इस चुनाव को लेकर भाजपा खेमे से जहां केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तो कांग्रेस खेमे से ऊर्जामंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है, लिहाजा दोनों ही नेता पार्षदों की हर हरकत की हर पल टोह ले रहे हैं।

राजस्‍थान : … लो अब शुरू हो गई 25000 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की तैयारी

बीकानेर महापौर चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा ने ऐसे दिया एकजुटता का संदेश…देखें तस्‍वीरें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular