Sunday, May 5, 2024
Hometrendingमहाराष्‍ट्र में सियासी घमासान, सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, कल सुनाएंगे...

महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान, सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, कल सुनाएंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुंबई। महाराष्ट्र में बीते तीन दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की याचिका पर डेढ़ घंटे सुनवाई हुई। शिवसेना की तरफ से कपिल सिब्बल, राकांपा-कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, देवेंद्र फडणवीस की तरफ से मुकुल रोहतगी और केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता मौजूद रहे। मेहता ने कहा कि अजित पवार के गवर्नर को दिए पत्र में 54 विधायकों के हस्ताक्षर थे। फ्लोर टेस्ट सबसे बेहतर है, लेकिन कोई पार्टी यह नहीं कह सकती कि यह 24 घंटे में ही हो।

मनु सिंघवी ने कहा कि जब दोनों पक्ष फ्लोर टेस्ट चाहते हैं तो इसमें देरी क्यों हो रही है? सबकी दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच मामले की सुनवाई की। जस्टिस संजीव खन्ना ने पुराने फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में फ्लोर टेस्ट 24 घंटे में हुआ है। कुछ मामलों में फ्लोर टेस्ट के लिए 48 घंटे दिए गए। क्या पार्टियां फ्लोर टेस्ट के मुद्दे पर कुछ कहना चाहेंगी। इस पर सॉलिसिटर जनरल मेहता और रोहतगी ने कोर्ट को कोई भी अंतरिम आदेश जारी करने से बचने के लिए कहा।

केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री मेघवाल का दावा- बीकानेर-श्रीगंगानगर दोनों में बनेगा भाजपा का बोर्ड

बीकानेर महापौर चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा ने ऐसे दिया एकजुटता का संदेश…देखें तस्‍वीरें

राजस्‍थान : … लो अब शुरू हो गई 25000 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की तैयारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular