Monday, April 29, 2024
Hometrendingआचार्य तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का...

आचार्य तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आचार्य तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को आशीर्वाद भवन में साध्वी संयमश्री जी की सहवर्तिनी साध्वी श्री सहजप्रभा जी और साध्वी श्री प्रसिद्धप्रज्ञा जी के सान्निध्य में डॉक्टर्स के साथ अणुव्रत विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बीकाजी ग्रुप के संस्थापक शिवरतन अग्रवाल, डॉ. गुंजन सोनी (प्राचार्य, एस. पी. मेडिकल कॉलेज), डॉ. पी. के. सैनी (अधीक्षक, पी. बी. एम. अस्पताल), डॉ. एच. एस. कुमार (निदेशक, आचार्य तुलसी रीजनल कैन्सर चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र), डॉ. पिंटू नाहटा (ह्रदय रोग विशेषज्ञ, हल्दीराम मूलचंद गवर्नमेंट कार्डिओवास्कुलर सेंटर), संस्थान के मुख्य न्यासी गणेश बोथरा, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर रांका, अध्यक्ष हंसराज डागा, मंत्री दीपक आँचलिया, डॉ. धनपत कोचर, जेठमल बोथरा ने मंच पर स्थान ग्रहण किया। मंगलाचरण सुश्री कोमल पुगलिया ने अणुव्रत गीत के संगान से किया।

संस्थान द्वारा मंचासीन अतिथिगणों का जैन पताका पहनाकर अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष हंसराज डागा ने स्वागत वक्तव्य दिया। इसके बाद मंत्री दीपक आँचलिया ने संस्थान के आयामों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी सभी के साथ साझा की। साध्वी सहजप्रभा ने अपने वक्तव्य में कहा कि संयम, सत्य, सदाचार आदि नियमों को जीवन में अपनाना ही अणुव्रत है। इसके बाद शिवरतन अग्रवाल, डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. एच. एस. कुमार तथा डॉ. पिंटू नाहटा ने अपने विचार रखे। संस्थान द्वारा सम्मान के क्रम में आए हुए सभी डॉक्टर्स को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्थान की ओर से जेठमल बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भैंरूदान सेठिया ने किया। द्वितीय सेशन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ अणुव्रत विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीए सोहनलाल बैद, सीए राहुल पच्चीसिया और सीए हेतराम पुनिया को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्थान की ओर से किशन बैद ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सीए अंकुश चोपड़ा और सीए जसवंत बैद ने किया। 5 जून तुलसी आइडल 2023 गीत गायन प्रतियोगिता के फ़ाइनल राउंड का आयोजन होगा जिसमें देशभर से चयनित टॉप 10 प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular