बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उरमूल डेयरी के बूथों पर अब प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं बेची जा सकेगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए डेयरी प्रबंधन अभियान भी शुरू करने जा रहा है।
डेयरी के प्रबंध संचालक डॉ. आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के तहत विपणन विभाग को दूध सप्लाई और शहर में आवंटित बूथों पर प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। निर्देशों में कहा गया है कि बूथों पर दूध आपूर्ति समय पर होनी चाहिए। साथ ही बूथों पर बीड़ी, सिगरेट, जर्दा, गुटखा, पान आदि बिक्री करते पाए जाए तो सख्त कार्रवाई करते हुए बूथ का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। अभियान के लिए विपणन शाखा का गठन किया गया है।
बीकानेर की होली के ऐसे अद्भुत नजारे देख कर सैलानी भी रह गए दंग…
कलक्टर ने कहा- अफसर और शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में ही कर लें ये काम…
मेडिकल प्रवेश परीक्षा तैयारी के लिए ‘पैराडाइज’ की गतिविधियां शुरू