Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर और श्रीगंगानगर में 4 अप्रेल को सीवियर हीट वेव, 17 जिलों...

बीकानेर और श्रीगंगानगर में 4 अप्रेल को सीवियर हीट वेव, 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में गर्मी का तल्‍ख तेवर अब भी जारी है। अधिकांश शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के विभिन्न भागों में हीट वेव से सीवियर हेट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में सोमवार को हीट वेव का अलर्ट दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 4 अप्रेल को बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में कुछ स्थानों पर हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसी प्रकार 5 अप्रेल से 7 अप्रेल तक अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में हीट वेव का यलो अलर्ट भी दिया गया है।

प्रदेश में रविवार को 43.5 डिग्री सेल्सियस के साथ जालौर सबसे गर्म रहा। वहीं, रात का पारा भी गर्म ही बना हुआ है। प्रदेश के 18 जिलों का रात का पारा 20.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। सबसे अधिक गर्म रात बांसवाड़ा में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा अजमेर 22.5 डिग्री, जयपुर 23.8 डिग्री, कोटा 23.1 डिग्री, जैसलमेर 24.9 डिग्री, फलौदी 28.4 डिग्री, बीकानेर 23.0 डिग्री, टोंक 23.9 डिग्री, बाड़मेर में 28.5 डिग्री , डूंगरपुर 23.3 डिग्री, जालौर 24.5 डिग्री, सिरोही 24.3 डिग्री, बांसवाड़ा का रात का पारा 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular