






बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्क्ष कमल नारायण आचार्य द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा, मुख्य सचिव, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल, जयपुर को ईमेल पत्र प्रेषित किया है।
पत्र में लिखा गया है कि राज्य सरकार के पत्र क्रमांक प.19(14) शिक्षा-2/2019-01438 की ओर आकृष्ट कर अवगत कराया जाता है कि इसमें राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के विरूद्ध शैक्षिक स्टाफ को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है। इसका शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ पुरजोर विरोध करते हुए मांग करता है कि इस स्वीकृति को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों/अधिकारियों को राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल में प्रतिनियुक्ति पर लगाया जाए।
पत्र में यह भी मांग की गई है कि शिक्षा निदेशालय माध्यमिक, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर, पंजीयक शिक्षा विभागीय परिक्षाऐं, समस्त मण्डल जिला एवं ब्लाॅक कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के प्रधानाचार्य एवं समकक्ष, व्याख्याता (स्कूल शिक्षा), कोच, पीटीआई, प्रबोधक, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक आदि समस्त शैक्षिक स्टाफ के पदों को कार्यालयों से समाप्त कर दिया जावे एवं इनके स्थान पर मंत्रालयिक संवर्ग के संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अति. प्रशा. अधिकारी, सहायक प्रशा. अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायकों को पदस्थापित किया जाए।
इसी तरह शैक्षिक स्टाफ के समस्त पदों की प्रतिनियुक्तियां पैरा. सं.2 में अंकित कार्यालयों से तत्काल समाप्त कर मूल पदों पर पदस्थापित किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि संघ द्वारा पत्र में पुरजोर मांग की गई है कि कार्यालय कार्य पद्धति एवं शिक्षा के अधिकार नियम की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए उक्त मांगे तत्काल स्वीकार कर संघ को अवगत कराया जाए।



