





जयपुर Abhayindia.com केदारनाथ के पास गौरीकुंड क्षेत्र में आज सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई। जिसमें जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान का भी निधन हो गया है। राजवीर चार महीने पहले ही जुड़वां बच्चों के पिता बने।
जयपुर के राजवीर सिंह चौहान 14 साल आर्मी में नौकरी के बाद सेवानिवृत हुए थे। वे पहले आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। राजवीर कुछ महीने पहले ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट लगे थे। राजवीर की पत्नी ने 4 माह पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पायलट राजवीर सिंह चौहान के निधन पर पोस्ट कर लिखा कि ‘केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।







