Sunday, April 28, 2024
Hometrendingआर.एस.वी. में टिंकरिंग लैब का उद्घाटन, नवप्रवर्तन कौशल सीखने एवं अपने विचारों...

आर.एस.वी. में टिंकरिंग लैब का उद्घाटन, नवप्रवर्तन कौशल सीखने एवं अपने विचारों में परिवर्तन का सरल माध्यम : राणा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ावा देने तथा उन्हें करके सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया।

RSV Group of Schools
RSV Group of SchoolsRSV Group of Schools

आर. एस. वी. के प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के पद को राजेन्द्र राणा उपनिदेशक जल विज्ञान विभाग ने सुशोभित किया। उपनिदेशक राणा तथा सुभाष स्वामी सीएमडी आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने फीता काटकर टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। टिंकरिंग लैब की जानकारी देते हुए आरएसवी के डॉ. पुनीत चोपड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्षेत्र बनाना जो रचनात्मकता, नवाचार, आलोचनात्मक सोच, डिजाइन सोच, सामाजिक और क्रॉससांस्कृतिक सहयोग, नैतिक नेतृत्व आदि को 21वीं सदी के कौशल के साथ युवाओं को सशक्त बनाता है। राणा ने कहा की नवप्रवर्तन कौशल सीखने, विचारों को विकसित करने और लचीले वातावरण में सीखने के लिए युवा दिमागों के लिए उपयुक्त हों ऐसे ही वातावरण को प्रदान करने का कार्य टिंकरिंग लैब करेगा। आरएसवी नवाचारों में सदैव ही अग्रणी रहा है टिंकरिंग लैब का प्रयोग भी इसी श्रेणी का अगला सोपान है।

आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने कहा कि छोटे बच्चों को टिंकरिंग लैब में अवधारणाओं को समझाने के लिए उपकरण तथा प्रशिक्षित अध्यापक उपलब्ध है। टिंकरिंग लैब को नियमित पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को सीखने तथा उपकरणों के साथ काम करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं, इससे उनमें कौशल की वृद्धि होती है। इस विशिष्ट क्षण के साक्षी राजेन्द्र राणा को सीएमडी सुभाष स्वामी, नीरज श्रीवास्तव, निधि अरोड़ा एवं उमेश भारद्वाज ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular