Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में सड़क सुरक्षा माह शुरू, व्‍यस्‍त पॉइंटस पर कब तैनात होंगे...

बीकानेर में सड़क सुरक्षा माह शुरू, व्‍यस्‍त पॉइंटस पर कब तैनात होंगे जवान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यातायात नियमों की पालना और सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जागरूकता रैली से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने यातायात पुलिस की दुपहिया वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बीच, आपको बता दें कि बीकानेर में कई महत्‍वपूर्ण तिराहों, चौराहों और बाजारों में यातायात कर्मचारियों की कमी के चलते व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं हो रहा है। कई जगह जाम की स्थिति रहती है। प्रशासन को ऐसे पॉइंटस चिन्हित कर वहां यातायात सुगम करने के लिए कर्मचारियों की तैनातगी करनी चाहिए।

बहरहाल, सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर एसपी गौतम ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को सजग करने और नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान 14 फरवरी तक नियमित रूप से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विद्यालयों में यातायात जागरूकता शिविर और एमवी एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) दीपक शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन गतिविधियों का होगा आयोजन : यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन जिला पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे माह विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। इस दौरान हेलमेट और पुष्प भेंट कर आमजन से हेलमेट पहनने का निवेदन किया जाएगा। साथ ही ऊंट गाड़े और धीमी गति के वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने, पशुओं के सींगो पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने, बीमा  करवाने, टोल नाकों पर वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की समझाइश, भारी वाहन चालकों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित करने, टोल नाकों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर प्रदर्शन, सहित विद्यालयों में जागरूकता शिविर और पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से यातायात नियमों के आमजन को जानकारी देकर प्रेरित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular