





जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने दौड धूप तेज कर दी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान में चुनावी दौरे तय हो गए हैं। पीएम मोदी दो अप्रेल को राजस्थान आएंगे जबकि अमित शाह 31 मार्च और एक अप्रेल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 6 अप्रेल को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।
भाजपा के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा दो अप्रेल को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हो सकती है। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी तरह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा भी रविवार और सोमवार का बना है। उनका दौरा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर बताया जा रहा है। इसमें वे चुनाव तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे।





