Friday, January 24, 2025
Hometrendingप्रांजल ठोलिया ने चीन ताइपे में हुई चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

प्रांजल ठोलिया ने चीन ताइपे में हुई चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की छात्रा प्रांजल ठोलिया ने चीन ताइपे में आयोजित एशियन यूथ टीम चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर देश का और बीकानेर का गौरव बढ़ाया हे।

उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने बताया कि अभी प्रांजल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्कूली में भाग लेने के लिए कैंप चल रहा है। उसे विभाग ने छूट प्रदान की थी ताकि वह एशियन यूथ में भाग ले सके। प्रांजल के साथ भारतीय टीम के कोच हरदीप राजपूत है। हरदीप शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक है और उन्हें भी विभाग ने अनुमति प्रदान की थी। बीकानेर के द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान में गणेश लाल व्यास से कोचिंग ले रही प्रांजल शारीरिक शिक्षक अजय ठोलिया की पुत्री है। बीकानेर के विभिन्न खेल प्रेमियों ने इस शानदार उपलब्धि पर प्रांजल को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular