Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में प्री-मानसून : आज 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज...

राजस्‍थान में प्री-मानसून : आज 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और विंड पैटर्न बदलने से प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर अब खत्म हो गया है। प्रदेश में आगामी 18 जून तक कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार को 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, सोमवार को डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश होने और कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई। डूंगरपुर के सागवाड़ा में करीब पौने तीन इंचबारिश दर्ज की गई। सीकर जिले में आंधी के बारिश जमकर बारिश हुई। इसी तरह जैसलमेर, जोधपुर में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बीकानेर में धूलभरी तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!