Friday, March 29, 2024
Hometrendingविधायक गोविंद मेघवाल का गांवों में स्‍वागत, गहलोत को सराहा, मोदी को...

विधायक गोविंद मेघवाल का गांवों में स्‍वागत, गहलोत को सराहा, मोदी को जमकर कोसा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खाजूवाला Abhayindia.com खाजूवाला विधायक एवं पीसीसी के उपाध्‍यक्ष गोविंद राम मेघवाल ने कहा है राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले ढाई साल में रिकॉर्ड तोड़ विकास के कार्य किए गए हैं। मेघवाल ने कहा कि पीने के पानी के लिए गांव-गांव में जल मिशन योजना के तहत 600 करोड रुपए दिए गए। खाजूवाला क्षेत्र की नहरों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपए रिलाइनिंग के लिए स्वीकृत किए गए। अधिकतर नहरों में कार्य शुरू हो चुका है। माईनरों में काम चालू हो चुका है, जो बाकी बच गए हैं वहां भी जल्द ही टेंडर डालकर के कार्य स्वीकृत करके शुरू किए जाएंगे। मेघवाल ने 6 बीएलडी, पहलवान का बेरा भुट्टो के कुएं पंचायत में सुखदेवपुरा, बंदरवाला गांवों हुई सभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्‍होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में 21 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। वहां भवन भी बनाए जाएंगे और खेल के मैदानों में भी स्वीकृति दिलाई जाएगी। जहां भवन टूटे हुए हैं वहां पर जल्द ही नए भवनों स्वीकृति देकर के भवन अच्छे बनाए जाएंगे। मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र की डामर सड़कें जगह-जगह नवीनीकरण किया जा रहा है। सत्तासर से बीकानेर की सड़क के करीब 100 करोड रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। वहां भी जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।

मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना महामारी फैली है। पूरे देश में वैक्सीन का इंतजाम नहीं करने के कारण बहुत सारे लोग मौत के मुंह में चले गए। पूरे देश में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी नहीं करने के कारण ऑक्सीजन के अभाव में लोग मर गए लेकिन मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का, उन्होंने राजस्थान में कोरोना प्रबंधन सही करने ओर घर-घर निशुल्क दवाइयां वितरण करने के कारण लोगों का बचाव हो गया है। दिल्ली की सीमा पर पिछले 9 महीने से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें 600 किसान शहीद हो चुके हैं। किसान मांग कर रहे हैं कि कृषि के संबंध में जो तीन काले कानून केंद्र सरकार ने लागू किए हैं वह वापस लिए जाएं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह दोनों किसानों को आंतकवादी बता रहे हैं। किसानों को खालिस्तानी बता रहे हैं। नक्सलवादी बता रहे हैं। कह रहे हैं कि वह किसान ही नहीं है। आए दिन किसानों को अपमानित कर रहे हैं। मेघवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की केंद्र सरकार यदि काले कानूनों को आपने वापस नहीं लिए तो आंदोलन चलता रहेगा। यह किसानों का आंदोलन केवल पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश का नहीं हैं यह पूरे देश का आंदोलन है।

सभाओं के दौरान पहलवान का बेरे में सरपंच नाजू खां, शिव नगर में कमल सिंह, बांद्रवाला में चंद्र सिंह भोजराज सिंह ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इन सभाओं में रोशनी सरपंच, राजेंद्र जांगू, नाजु खा, भुट्टो का कुआं सुखदेवपुरा में रामप्रताप, कमल सिंह, बाबूलाल, मूल सिंह, ईश्वर मेघवाल, मुरलीधर, अमरपुरा सरपंच, नाडा सरपंच बांदरवाला में सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी, चंद्र सिंह, गजराज सिंह सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

रमेश बिस्‍सा/बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बिजली चोरों की करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही। इसका सीधा असर न केवल बिजली कंपनी पर, बल्कि आम उपभोक्‍ताओं पर भी पड़ रहा हैं। सिस्‍टम को चाहिए कि वो बिजली चोरों पर सख्‍ती से लगाम लगाए ताकि आम उपभोक्‍ता को गुणवत्‍ता वाली और सस्‍ती बिजली मिल सके। विडंबना तो इस बात की है कि इस मसले को लेकर जनप्रतिनिधि भी अपनी आवाज बुलंद नहीं कर रहे हैं। इससे जाहिर है कि कहीं न कहीं उनकी नब्‍ज भी दबी हुई है। ये जनप्रतिनिधि मीटर बदलने और बिजली महंगी होने जैसे मामलों को लेकर तो आए दिन गरमी दिखा देते हैं लेकिन बिजली चोरों के पीछे पड़ने की मांग कभी नहीं उठाते। लिहाजा बीकानेर में ऐसे कई इलाके हैं जहां बेतहाशा बिजली चोरी हो रही है।

इन इलाकों में हो रही रिकार्ड चोरी…

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के उपखण्ड 4 व 5 के क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र कसाई बारी, खटिकों का मोहल्ला, चौखूंटी क्षेत्र, नायकों का मोहल्ला, सुभाष रोड़, मोहल्ला व्यापारियान, जिन्ना रोड़, डागा चौक, बिन्नानी चौक, चुनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, कुचीलपुरा, चौतीना कुआं क्षेत्र, भुट्टो का बास में इन दिनों विद्युत चोरी बड़े पैमाने पर बढ़ी है। इस संबंध में बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि 11 केवी फीडर से जुड़े हुए सुभाष रोड के कुछ ट्रांसफार्मर में बिजली चोरी 60 प्रतिशत से अधिक हो रही है। मतलब 100 यूनिट विद्युत सप्लाई होने पर केवल 40 यूनिट का ही बिल बनता है। कम्पनी ने इन क्षेत्रों में विद्युत सुधार कार्यक्रम के तहत पुराने तारों व सर्विस वायर को बदलने का कार्य करने का प्रयास किया लेकिन, क्षेत्र के उपभोक्ताओं के भारी विरोध के कारण पुराने तार व कटी हुई सर्विस लाइन, टेम्पर्ड व खराब मीटरों को नहीं बदला जा सका। इन फीडरों पर विद्युत हानि 80 प्रतिशत से अधिक होने कारण बीकेईएसएल के लिए इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखना संभव नहीं हो पा रहा है। इन क्षेत्रों में विद्युत तंत्र की हालत बहुत खराब होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे मानव एवं पशु के प्राण की गंभीर हानि हो सकती है।

कहां, कितनी बिजली चोरी?

गुलाब पान कार्नर पर लगे वितरण ट्रांसफामर पर 88 प्रतिशत, राजा होटल के पास लगे ट्रांसफामर पर 86 प्रतिशत, कसाई बाड़ी में लगे ट्रांसफार्मर पर 80 प्रतिशत, सिमरन होटल के नजदीक लगे ट्रांसफामर पर 80 प्रतिशत, अब्बासी मेडिकल के निकट लगे ट्रांसफानर पर 71 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है।

ऐसे हो रही है बिजली चोरी…

बहुत जगह पर आर्मड सर्विस केबल को गैर कानूनी रूप से कट करके उससे बिजली चोरी की जा रही है। इस मामले में बीकेईएसएल सम्बंधित पुलिस थाना अधिकारी से संपर्क कर रही है ताकि पुलिस सहयोग से विद्युत चोरी पकड़ी जा सके। अगर क्षेत्र के उपभोक्ता विद्युत तंत्र सुधार कार्य करने में सहयोग के लिए आगे आते है तो पुराने तार, सर्विस वायर व टेम्पर्ड मीटर व खराब मीटरों को बदलने का काम किया जा सकेगा।

सीएम गहलोत को सता रही यह चिंता, अधिकारियों को दिए निर्देश…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के कई जिलों में अल्प वर्षा के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्‍य सरकार गंभीर है। उन्‍होंने निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा इंश्योरेंस कंपनी संयुक्त रूप से सर्वे कर किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करे। इसके आधार पर प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे की कार्यवाही की जाए। गहलोत ने अल्पवर्षा वाले जिलों में पेयजल, चारा डिपो, पशु शिविर आदि के लिए अभी से समस्त अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर वर्षा की कमी के कारण फसलों में खराबे की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खराबा हुआ है, वहां सर्वे एवं गिरदावरी की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करवाकर रिपोर्ट भिजवाएं ताकि किसानों को शीघ्र राहत दी जा सके।

आपको बता दें कि सीएम गहलोत एंजियोप्लास्टी के बाद अपने निवास पर स्वास्थय लाभ ले रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन के लिए आराम की सलाह दी है। इस बीच वे आवश्यक कार्यों के सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

इन ज़िलों में औसत से कम हुई बारिश

सिरोही, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, राजसमंद एवं उदयपुर में औसत से कम वर्षा हुई है।

विधायक गोदारा का ऊर्जा मंत्री पर हमला, कहा- खुद कांग्रेस विधायक कहते हैं इनसे कुछ भी मैनेज नहीं हो रहा…

पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्‍ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा

शिक्षा : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, विभाग ने 72 को किया जिला आवंटन…

बीकानेर : कार पलटी, चार की मौत, पांच घायल, नाल थाना क्षेत्र की घटना…

पायलट के जन्‍म दिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, हर जिले में…

देवकिशन, किरण और सत्‍यदेव को मिलेंगे साहित्‍य पुरस्‍कार

बीकानेर : इन क्षेत्रों में गुरुवार को रहेगी बिजली बाधित…

सीएम गहलोत को सता रही यह चिंता, अधिकारियों को दिए निर्देश…

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को बीकानेर आएंगे

कोरोना : जिले में बुधवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

राजस्‍थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular