Saturday, April 20, 2024
Hometrendingविधायक गोदारा का ऊर्जा मंत्री पर हमला, कहा- खुद कांग्रेस विधायक कहते...

विधायक गोदारा का ऊर्जा मंत्री पर हमला, कहा- खुद कांग्रेस विधायक कहते हैं इनसे कुछ भी मैनेज नहीं हो रहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्‍ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में बिजली और पानी के संकट को लेकर लूनकरणसर के भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि वे पानी और बिजली उपलब्‍ध कराने के मामले में पूरी तरह फेल साबित हुए है। बीकानेर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के किसान इनके मिस मैनेजमेंट के चलते परेशान हो रहे हैं। एक सवाल के जवाब में विधायक गोदारा ने कहा कि खुद कांग्रेस के विधायक भी कहते हैं कि इनसे कुछ भी मैनेज नहीं हो रहा है।

विधायक गोदारा ने कहा कि गांवों में किसानों को छह घंटे बिजली नहीं मिल रही। टयूबवेल बंद हो गए है। मोटरें नहीं मिल रही। किसान मांगते है तो विभाग के अधिकारी कहते है कि ठेकेदार को पैसे नहीं दिए इसलिए नहीं मिल रहे। गांवों में किसानों के साथ-साथ पशुधन का जीवन में संकट में आया हुआ है। उन्‍हें बचाने के लिए चारा डिपो नहीं खोले जा रहे हैं। विधायक गोदारा ने कहा कि इस सरकार और इसके ऊर्जा मंत्री की विफलता को लेकर किसान दो सितम्‍बर को बीकानेर में जिला कलक्‍ट्रेट पर धरने देने जा रहे हैं। किसान धरने पर बैठकर सरकार को आईना दिखाएंगे। विधायक गोदारा ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे की सरकारों के कार्यकाल में पानी और बिजली को लेकर अच्‍छा मैनेजमेंट किया जाता था। पिछली सरकार में मंत्री रहे गजेन्‍द्र सिंह खींवसर की कार्यशैली को किसान आज भी याद करते है। गोदारा ने कहा कि प्रदेश में बिजली और पानी के अलावा बजरी को लेकर भी लोगों को परेशानी उठानी पड रही है। बजरी की दरें डबल हो गई है। इसके चलते निर्माण कार्य महंगा हो गया है। प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल में भ्रष्‍टाचार चरम पर पहुंच गया है। हर कोई यह कहने लगा है कि सरकार जाने वाली है, जहाज डूब चुका है। जनता के मसलों पर सरकार का कोई ध्‍यान ही नहीं है। नहरबंदी के दौरान खुद ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के विधानसभा क्षेत्र में लोग पानी को लेकर बेहद परेशान रहे। उन्‍हें पैसे देकर टैंकर्स से पानी डलवाना पडा।

कोरोना : जिले में बुधवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत बीकानेर शहरी क्षेत्र में 25 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

on line fdfdfddfd

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार इसके लिए ऑन लाइन और ऑन स्पॉट दोनों तरह से बुकिंग होगी। वहीं वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी रहेगा।

newsw work

इसमें 18+45 और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए साझा सत्र होंगे। वहीं नोखा रोड स्थित लक्ष्मीपति प्लेस, मिलिट्री अस्पताल में वर्क प्लेस सत्र होगा।

गांवों में 91 केन्द्र…

news grami

ग्रामीण क्षेत्रों में 91केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को रही राहत, अब एक्टिव केस चार

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना को लेकर मंगलवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 659 सेम्पल लिए गए थे, इसमें रिपोर्ट शून्य रही। वर्तमान में चार एक्टिव केस है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।

31 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 659
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 4
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 4
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट – 00

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को बीकानेर आएंगे

कोरोना : जिले में बुधवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

राजस्‍थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular