Thursday, April 25, 2024
Hometrendingकोरोना : जिले में बुधवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें...

कोरोना : जिले में बुधवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले में बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत बीकानेर शहरी क्षेत्र में 25 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

on line fdfdfddfd

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार इसके लिए ऑन लाइन और ऑन स्पॉट दोनों तरह से बुकिंग होगी। वहीं वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी रहेगा।

newsw work

इसमें 18+45 और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए साझा सत्र होंगे। वहीं नोखा रोड स्थित लक्ष्मीपति प्लेस, मिलिट्री अस्पताल में वर्क प्लेस सत्र होगा।

गांवों में 91 केन्द्र…

news grami

ग्रामीण क्षेत्रों में 91केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को रही राहत, अब एक्टिव केस चार

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना को लेकर मंगलवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 659 सेम्पल लिए गए थे, इसमें रिपोर्ट शून्य रही। वर्तमान में चार एक्टिव केस है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।

31 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 659
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 4
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 4
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००

बीकानेर : पार्क की बदल गई सूरत, स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने अनुठे ढंग से मनाई जन्माष्टमी…

बीकानेर Abhayindia.com जन्माष्टमी पर शहरभर में जहां लोगों ने झांकियां सजाई। वहीं दूसरी ओर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में अनुठे ढंग से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। स्काउ गाइड्स विद्यार्थियों ने माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित पार्क की सूरत बदल दी।

news park

जर्जर हो रहे पार्क का जीर्णोद्धार किया गया। स्काउट गाइड के युवाओं ने पार्क का सौंदर्यकरण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, मंडल चीफ कमिश्नर स्काउट डॉ विजय शंकर आचार्य एवं मंडल सचिव देवानंद पुरोहित ने पार्क का अवलोकन एवं पौधारोपण किया।

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि रोवर स्काउट ने बहुत ही लगन और परिश्रम के साथ 2 दिनों की मेहनत में पार्क की कायाकल्प कर दी। सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए स्काउट गाइड संगठन सदैव से ही आगे रहा है। युवाओं का यह प्रयास अनुकरणीय है। डॉ.विजय शंकर आचार्य ने भी सभी रोवर को शुभकामनाएं दी ।

सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पार्क सौंदर्यकरण में यूनिट लीडर भवानी शंकर, अभयसिंह राजपुरोहित, घनश्याम स्वामी, रोवर स्काउट रवि प्रकाश चाहर, कपिल सुथार, यशवर्धन पुरोहित, अशोक गोदारा, सीताराम मुंड, अर्जुन भाटी, सत्य प्रकाश प्रजापत, हर्षित स्वामी, गिरधारी लाल कुकणा और गोविंद पुरोहित ने सहयोग किया।

शिक्षा : बुधवार से फिर बजेगी स्कूल में घंटी, चार माह बाद खुलेंगे स्कूल

बीकानेरAbhayindia.com चार माह बाद बुधवार से एक बार फिर से स्कूल में घंटी बजेगी। एक सितंबर से स्कूलों में रौनक लौटेगी। इसको लेकर पूरी तैयारियां की गई है। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक स्कूल खोले जाएंगे। पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार

कक्षा 9वीं और 11वीं सुबह 7:30 बजे से और 10 वीं व 12वीं की कक्षाएं सुबह 8 बजे से लगेगी। इन कक्षाओं के समय में आधा घंटे का अंतर रखा गया है ताकि ज्यादा भीड़ नहीं हो।

अभिभावकों की स्वीकृति…

स्कूल आने के लिए विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से स्वीकृति पत्र लेकर आना होगा। बाद में ही स्कूल आ सकेंगे। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतल इत्यादि भी साथ में लाना होगा। वहीं पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

नहीं होगी प्रार्थन सभा…

निर्देशों के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना सभा, सामूहिक खेल आयोजन, उत्सव किसी भी तरह की रैलियां नहीं होगी। इन पर रोक रहेगी।

दो पारियों का समय…

दो पारियों में चलने वाले विद्यालयों के समय में बदलाव रहेगा, इसमें पहली पारी कक्षा 9 और 11 वीं 7:30 से 12:30, तो दूसरी पारी में 12:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इसी तरह कक्षा 10 व 12 वीं की पहली पारी सुबह 8 से दोपहर 1 और दूसरी पारी में दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक चलेगी।

बिठाने की व्यवस्था अनुसार..

स्कूल कक्षा कक्षों में विद्यार्थियों को बिठाने की क्षमता के अनुसार ही बुलाया जाएगा। एक दिन में एक साथ सभी विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा।

विद्यार्थी उत्साहित…

लंबे अर्से बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं, इसको लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। मंगलवार को विद्यार्थी अपनी तैयारियों में जुट गए। स्कूल जाने के लिए कॉपी,किताब, बैग के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क , पानी बोतल इत्यादि तैयार कर लिए है।

तैयारियां पूरी है…

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने अभय इंडिया को बताया कि स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां पूरी है। शिक्षक-अभिभावकों के साथ पूर्व में बैठक कराई जा चुकी है। सभी संस्था प्रधानों को कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular