Sunday, April 28, 2024
Homeदेशश्री द्वारकाधीश मंदिर की ध्‍वजा पर गिरी आकाशीय बिजली, मंदिर को नुकसान...

श्री द्वारकाधीश मंदिर की ध्‍वजा पर गिरी आकाशीय बिजली, मंदिर को नुकसान नहीं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

गांधीधाम Abhayindia.com गुजरात के जग प्रसिद्ध द्वारका स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में मंगलवार को ध्वज दंड पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मंदिर की 52 गज ध्वजा को नुकसान पहुंचा। हालांकि, हादसे में मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मंदिर की दीवारें जरूर कुछ काली पड़ गई हैं। यह घटना आज दोपहर करीब ढाई बजे हुई। ध्‍वजा पर बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटनास्‍थल पर मौजूद प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली यदि रिहायशी इलाके में गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। द्वारकाधीश ने शहर के लोगों को बड़े हादसे से बचा लिया।

आपको बता दें कि श्रीद्वारकाधीश मंदिर के ऊपर लगी ध्‍वजा को 52 गज ध्वजा कहा जाता है। भारत का यह इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां दिन में 3 बार 52 गज की ध्वजा चढ़ाई जाती है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार, यह पहला अवसर है, जब मंदिर के किसी हिस्से पर बिजली गिरी है।

राजस्‍थान : कांग्रेस में फिर से जुबानी जंग, अब गहलोत समर्थक एक और विधायक ने कही यह बड़ी बात…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस में खेमेबाजी का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों बड़े नेताओं के दौरों के बाद भी सीएम व पायलट खेमों में जुबानी जंग जारी है। अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थक दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने बड़ा बयान दिया है। नागर ने पायलट खेमे की ओर इशारा करते हुए निशाना साधा है।

बाबूलाल नागर ने कहा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 150 सीटों पर आ सकती थी, लेकिन 99 पर क्यों अटक गई? इसकी वजह है कि मेहनत करके सरकार बनाने के जो लोग दावे कर रहे हैं, वह यह बताएं कि जीतने वाले लोगों के टिकट क्यों काटे और जो जमानत जब्त होने वाले लोग थे, उनको टिकट किसने दिए, किसी को आगे लाने की होड़ में कांग्रेस का नाश कर दिया। ऐसे नेताओं को हाईकमान से माफी मांगनी चाहिए।

विधायक ने किसी का नाम लिए बिना कहा है कि प्रदेश में विधायक गहलोत को पसंद करते हैं। इसका उदाहरण है कि 13 निर्दलीय लड़े हैं उनमें से 10-11 वो है जो कांग्रेस के मंत्री विधायक रहे, जो निर्दलीय जीतने के बाद भी कांग्रेस के साथ है, उनके टिकट काट दिए गए थे।

कोरोना पर हो फोकस…

नागर ने कहा कि बीते एक साल से कोरोना का दौर चल रहा है, ऐसे वक्त में जब तीसरी लहर कर आशंका है, पहला फोकस मंत्रिमंडल पुनर्गठन की जगह कोरोना से लडऩे पर होना चाहिए। नागर ने कहा, वे सचिन पायलट के आलोचक नहीं है, राजेश पायलट को आदर्श मानते है। ऐसा ही कोई जादू है तो आपने एमपी का चुनाव लड़ा था तो खुद नहीं जीत पाए थे। इसलिए कोई गलतफहमी पालकर नहीं बैठें, एक नेता के बूते पर नहीं सबको साथ लेकर चलने से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही सरकार बनती है। नागर ने कहा कि जब हम हॉफ पेंट पहनकर घूमते थे तब गहलोत कांग्रेस का झंडा उठाए घूमते थे, गहलोत राजस्थान ही नहीं देश की कांग्रेस की धरोहर है।

इतने फीसदी विधायक साथ…

नागर ने कहा उनका तीन बार का अनुभव है जब भी मुख्यमंत्री का निर्णय करने की बात आती है, तो उच्च नेतृत्व पर्यवेक्षक भेजता है और विधायक दल की बैठक करके विधायकों का पक्ष जानते हैं। इसमें 80 से 90 फीसदी विधायक अशोक गहलोत के साथ हैं, 2018 में भी यही हुआ था। विधायकों का बहुमत अशोक गहलोत के साथ है, इसीलिए उच्च नेतृत्व ने उन्हें सीएम बनाया है। विधायकों का विश्वास भी गहलोत के साथ है।

सम्मान : शुक्ल को मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार, रेलवे बीकानेर मंडल कार्यरत है रवि शुक्ल…

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की वाणिज्य शाखा में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रवि कुमार शुक्ल को रेलवे मंत्रालय की ओर से प्रतिष्ठित ‘मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार’ (2018) से सम्मानित किया है। शुक्ल के गज़़ल संग्रह ‘सहर होने को है’ के लिए आधार वर्ष 2018 का रेलवे मंत्रालय का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इसके तहत प्रमाण पत्र एवं 10000 रुपए नकद प्रदान किए गए है। मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एन. के. शर्मा एवं राजभाषा अधिकारी की उपस्थिति में रवि कुमार शुक्ल को प्रमाण पत्र भेंट किया ।

राजनीति : यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर चढ़ा सियासी पारा, १५ जुलाई को पीएम करेंगे दौरा

लखनऊ Abhayindia.com उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सियासी पारा चढऩे लगा है।

राजनीतिक दल चुनावों को लेकर कमर कसने में जुट गए हैं। हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज और सुल्तानपुर में जारी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को वीडियो कांन्फे्रंसिंग के जरिए संबोधित कर मजबूती से जुटे रहने का मंत्र फूंका था। तो अब खबर है कि 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र का दौरा करेंगे।

वे वाराणसी पहुंचकर करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं की सौगात देंगे, वहीं 16 जुलाई से अगले 4 दिनों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी लखनऊ में डेरा डालेंगी। राजनीतिक पार्टियां वर्ष 2022 के चुनाव का खाका अभी से तैयार करने में जुट गई है। इसके लिए 16 जुलाई को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी प्रस्तावित है। वहीं जल्द ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी प्रचार के लिए चुनावी रथ तैयार हो रहा है।

पंचायत चुनाव हुए खत्म…

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही सभी दल 2022 की तैयारी में लग गए हैं। यही वजह है कि आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश का सियासी पारा बढऩे वाला है।

1500 करोड़ की योजना…
प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को 1500 करोड़ योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ बीएचयू ग्राउंड में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस बीच पीएम मोदी जापान के सहयोग से बने रूद्राक्ष का भी शिलान्यास करेंगे। मौका चाहे जो भी हो, लेकिन मोदी का यह दौरा यूपी के चुनावी माहौल को नया रंग देने में अहम माना जा रहा है।

16 जुलाई को बैठक प्रस्तावित…
इसी बीच 16 जुलाई को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी 2022 के चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे। हांलाकि बीजेपी के लोगों का ये कहना है कि प्रदेश कार्यसमिती की बैठक संगठनात्मक कार्यक्रम है, यह हर बार तय समय पर होती है।

प्रियंका का दौरा 16 जुलाई को

वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी 16 जुलाई को लखनऊ पहुंच रही है। मिशन यूपी को देखते हुए प्रियंका गांधी के दौरे को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी करीब डेढ़ साल बाद लखनऊ आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि इस दौरान प्रियंका गांधी विभिन्न सगंठनों के साथ मुलाकात करेंगी।

खेल : पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के रहे है सदस्य

खेल डेस्क। वर्ष 1983 में क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को हृदय आघात से निधन हो गया। वे 66 साल के थे।

यशपाल शर्मा बेहतर खिलाड़ी के साथ ही वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम का चयन करने में भी यशपाल ने भागीदारी निभाई थी। वे चयन कमेटी के सदस्य थे।

पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले यशपाल शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अंपायरिंग की। फिर उन्हें टीम इंडिया का सिलेक्टर बनने का मौका मिला।

मेरे पास नहीं है शब्द- कपिल

1983 क्रिकेट कप विजेता टीम के कप्तान रहे और ऑलराउण्डर कपिल देव ने यशपाल शर्मा के निधन पर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि वो अपने आप को संभाल नहीं पा रहे हैं। कपिल देव ने कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं। यशपाल शर्मा के निधन की सूचना मिलने पर स्तब्ध हूं।

शर्मा ने 37 टेस्ट खेले थे…

यशपाल शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 37 टेस्ट मैच खेले थे, इसमें 33.46 की औसत से 1606 रन बनाए थे। साथ ही 42 वनडे में उन्होंने अपने बल्ले का जादू दिखाया था। वनडे में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए हैं।

विकेट कीपर थे…

यशपाल शर्मा विकेटकीपर के साथ ही मध्यम तेज गति के बॉलर भी थे। उन्होंने टेस्ट और वनडे में 1-1 विकेट भी लिया। उन्होंने अक्टूबर 1978 को वनडे मैच से क्रिकेट खेल की शुरुआत की थी। यह मैच सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। इसके अगले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेला। यह मैच 1979 को लॉर्ड्स में खेला गया था।

कह दिया था अलविदा…

यशपाल शर्मा ने महज 37 साल की उम्र में रेलवे के लिए खेलते हुए 1991-92 में लगातार शतक जमाए। इसके बावजूद नेशनल टीम में वापसी नहीं हुई, तो उन्होंने क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular