Sunday, May 5, 2024
Hometrendingसंगठन : मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति का चयन, संयोजक मंडल में यह...

संगठन : मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति का चयन, संयोजक मंडल में यह कर्मचारी नेता शामिल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के संचालन के लिए उच्च स्तरीय संयोजक मण्डल बनाया गया है।

इसमें गिरीजाशंकर आचार्य, गजेन्द्रसिंह राठौड़, शम्भूसिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह धायल, पुनमचन्द व्यास, सुरेश धाबाई एवं गिरीराज चैधरी को शामिल किया गया है।

संघर्ष समिति के शेष सदस्य प्रान्तीय सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक मण्डल सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता शम्भूसिंह राठौड़ के अनुसार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में संघर्ष समिति के सदस्यों का राज्यव्यापी दौरा निर्धरित किया गया है।

इसमें जयपुर एवं भरतपुर मण्डल में गजेन्द्रसिंह राठौड़ एवं गिरीराज चौधरी, उदयपुर मण्डल में छोटेलाल मीणा एवं अशोक भण्डारी, जोधपुर मण्डल में पूनमचन्द व्यास, महेन्द्रसिंह धायल एवं अल्लानूर, अजमेर मण्डल में शम्भूसिंह राठौड, आलमगीर शेख एवं मनोज वर्मा, बीकानेर मण्डल में महेन्द्रसिंह धायल, गिरीजाशंकर आचार्य एवं केवलराम चौधरी, कोटा मण्डल में कमलनारायण आचार्य एवं शेरसिंह चौधरी को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

कर्मचारियों में जागृति लाने के लिए संघर्ष समिति के कार्यक्रमों में गति लाने के लिए जिला संयोजक भी नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया है।

22 से आंदोलन की चेतावनी…

बैठक में लिए गए निर्णयानुसार राजस्थान राज्य कर्मचारी संघर्ष समिति का मुख्यालय राज्य केन्द्रीय मुद्रणालय जयपुर रहेगा। आन्दोलन के आगामी चरण में 22 से 26 जुलाई तक प्रदेश के सभी समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। आधे दिवस का कार्य बहिष्कार रखते हुए 22 जुलाई को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं 26 जुलाई को रात्रि में मशाल जुलुस निकाला जाएगा।

बीकानेर : फूड आइटमों के एक्सपोर्ट टेसिंग के लिए लैब जरूरी, व्यापारियों ने रखें सुझाव

बीकानेर Abhayindia.com जिला निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक मंगलवार को रखी गई।

यह परिषद जिला कलक्टर की अध्यक्षता एवं सचिव जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक के निर्देशन में गठित है। इसमें बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने आयात निर्यात में आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष सुझाव रखें।

ताकि व्यापारियों को सुविधा हो सके। व्यापारियों ने कहा कि फूड आइटम में एक्सपोर्ट टेस्टिंग के लिए लेबोरेट्री की जरूरत है। अन्य आइटम में भी पहले जो स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होता है उसका विवरण टेस्टिंग सर्टिफिकेट में अपलोड होना जरूरी है, ताकि उसके आधार पर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र इश्यू किया जा सके। ओरिजन हेल्थ सर्टिफिकेट है उनका जो ऑथोरिटी है राजस्थान के जयपुर या बीकानेर में स्थापित किया जा सकता है।

ताकि सम्बन्धित सर्टिफिकेट राजस्थान में जारी हो सके। एक्सपोर्ट के लिए सर्टिफिकेट जो कंट्री वाइज है जैसे यूरोप के लिए अलग है वियतनाम के लिए अलग है उसके लिए सम्बन्धित विभाग जो उसको पास करता है वो राजस्थान में होना जरूरी है। एक्सपोर्ट के लिए प्री शिपमेंट और पोस्ट शिपमेंट के लिए आसान फाइनेंस व्यवस्था कम इंटरेस्ट रेट पर जो इंडिया गवर्नमेंट की ओर से सपोर्टेड है उसको बैंक द्वारा आसानी से उपलब्ध करवाई जा सकती है।

अगर ड्राईपोर्ट शुरू किया जाता है तो उससे सम्बन्धित कस्टम की औपचारिकताएं जो आजकल ऑनलाइन हो गई है उसके सम्बन्धित पासिंग ऑफिसर बीकानेर में हो तो वह आसान हो जाएगा।

कुछ चीजों पर फोकस करके उनका एक्सपोर्ट जोन बनाया जा सकता है जैसे बीकानेर में रेडी टू ईट और कारपेट। कुछ देश अपने उत्पादों का वैश्वीकरण करते हैं, वैसे ही लोकल उत्पादों का वैश्वीकरण कर सकते हैं जैसे अपने यहां की सूखी सब्जियां, भुजिया, नमकीन, क्ले, वूलन व बीकानेर के अन्य कृषि संबंधित आइटम है।

एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया गवर्नमेंट की ओर से स्थापित है उसकी शाखा बीकानेर में स्थापित की जानी चाहिए। ड्राईपोर्ट के साथ बोंडेड वेयरहाऊस भी बहुत जरूरी है ताकि माल को हम बिना क्लियरेंस करे बोंडेड वेयरहाउस में स्टॉक कर सकें। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल है उनका राजस्थान में ऑफिस होना चाहिए।

खेल : साफ्टबॉल मैदान का किया निरीक्षण, संघ के दो संरक्षक नियुक्त

बीकानेर Abhayindia.com जिला सॉफ्टबॉल संघ में करणप्रताप सिंह सिसोदिया व बालकिशन शर्मा को संघ का संरक्षक नियुक्त किया गया है।

जिला संघ अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि दोनों संरक्षक ने मंगलवार को सॉफ्टबॉल मैदान का निरीक्षण किया एवं खिलाडिय़ों से रूबरू हुए।

शर्मा ने बताया कि सॉफ्टबॉल खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयास पर मंथन किया गया।

बीकानेर : रंगोलाई महादेव मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, ऊर्जा मंत्री ने की सपत्नीक पूजा-अर्चना

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।

उन्होंने सपत्नीक पूजन किया एवं देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन मंडप पूजन और प्रायश्चित कर्म सम्पन्न हुए।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प. पुरुषोत्तम व्यास के सानिध्य में हो रहे हैं। इसमें पंडि़त युगल नारायण रंगा, पंडि़त बलदेव दास रंगा, पंडि़त यगेश्वर व्यास, पंडि़त राजकुमार कल्ला, पंडि़त हरि नारायण व्यास, पंडि़त राकेश एवं पंडि़त राजेश व्यास सहित विभिन्न कर्मकांडी ब्राह्मणों ने भागीदारी निभा रहे हैं।

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को रही राहत, एक मरीज आया सामने

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना दम तोड़ रहा है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर ने बताया कि मंगलवार को 1640 सेम्पल हुए थे।

इसमें एक मरीज पॉजिटिव आया है। चाहर के अनुसार इसके बावजूद सावधानी बेहद जरूरी है। ताकि कोरोना पर नियंत्रण रहे। मास्क सहित अन्य निर्देशों का पालन करते रहे।

13 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1640
पॉजिटिव- 01
रीकवर- 02
कुल एक्टिव केस- 22
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 21
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 02
माइक्रो कंटेनमेंट-१

बीकानेर : उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 23 जुलाई तक

बीकानेर Abhayindia.com जिला रसद अधिकारी कार्यालय की ओर से बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई रिक्त,नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई है।

जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागुराम महला ने बताया कि बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में कुल 107 रिक्त,नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए थे जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण रोकने पडे थे। इसके बाद 25 जून को संक्रमण के न्यूनतम स्तर पर आने पर पुन: आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मूल दस्तावेजों की जांच के लिए साक्षात्कार आयोजित करवाए जाएंगे। जिला रसद कार्यालय में 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जमा करवाकर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र, योग्यता एवं अन्य शर्तों के संबंध में जिला रसद कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

प्रदेश : खाद्य सुरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया जाएगा, खाद्य सचिव ने दिए निर्देश

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना संबंधी कार्य को विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ मिलकर खाद्य सुरक्षा प्रणाली को बेहतरीन बनाया जाएगा।

खाद्य सचिव नवीन जैन ने सचिवालय में विश्व खाद्य कार्यक्रम के अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल कान्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड को जन आधार कार्ड बनाने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू हो चुका है।

प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर प्रदेश के 95 क्षेत्रों में शेष रहे सदस्यों के राशन कार्ड के डेटाबेस का जन आधार डेटाबेस से मेपिंग का कार्य एक जुलाई से शुरू हो गया है।

खाद्य सचिव ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान सामग्री की निगरानी के लिए अलवर जिले में विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ जीपीएस लगाने की सहमति हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा पर लाभार्थियों की संतुष्टि का पता लगाने के लिए फील्ड सर्वे पर भी सहमति हुई है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के पैरामीटर्स की गणना की जाएगी।

इसके आधार पर जिलों की मासिक रेंकिंग तय की जाएगी। इस दौरान मूल्यांकन विभाग को अधिक उपयोगी बनाने के बारें में भी चर्चा की गई।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में विश्व खाद्य कार्यक्रम के राष्ट्रीय निदेशक विशू पराजूली एवं प्रतिनिधि डॉ. श्रुति सहित खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रदेश : आपदा होने पर कलक्टर स्वयं घटनास्थल पर जाएं, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

जयपुर Abhayindia.com मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए है कि कोई भी आपदा होने पर वे संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाते हुए स्वयं घटना स्थल पर जाएं और व्यवस्थाओं का जायजा लें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी मौसम विज्ञानियों की भविष्यवाणियों और चेतावनियों पर भी नजर रखें। आपदा प्रबंधन के तहत जिलों को चैक लिस्ट दी गई है।

इसको ध्यान में रख सभी जिले मानसून के दौरान किसी भी तरह की आपदा का मुकाबला करने के लिए स्वयं को तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिले एसडीआरएफ के तहत आवंटित बजट से खोज एवं बचाव उपकरण आवश्यकतानुसार क्रय कर सकते हैं।

मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, सम्पदा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग तथा पर्यटन विभाग के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे।

आर्य ने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों एवं एमडीआर-पीपीपी योजनाओं के लिए जिलों में भूमि अधिग्रहण, मुआवजा देने एवं म्यूटेशन करवाने आदि के काम शीघ्रता से पूरे किए जाएं।

उन्होंने कहा कि कलक्टर एवं संभागीय आयुक्त बजट घोषणाओं के तहत विभिन्न जिलों में स्थापित होने वाले महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए भी भूमि आवंटन के कार्य में भी त्वरित कार्यवाही करें।

आर्य ने कहा कि डीएमएफटी फंड से अनुमत महाविद्यालयों के भवन निर्माण लिए जिला कलक्टर स्वीकृति भेजें, जिससे समय पर निर्माण कार्य किया जा सके। उन्होंने राजकीय नजूल सम्पत्तियों का डेटा ऑनलाइन अपडेट करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

पर्यटन को दें नई गति…

आर्य ने सभी जिला कलक्टरों को कहा कि वे अपने-अपने जिलों में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की वर्तमान में बन्द पड़ी इकाइयों के संभावित उपयोग के बारे में भी विचार करें और विभाग को सुझाव दें।

उन्होंने प्रदेश में पर्यटन को नई गति देने के लिए सभी जिला कलक्टरों को अपने-अपने जिलों में नई संभावनाएं तलाशने और एक-एक नया सुझाव देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना ने पर्यटन पर निर्भर व्यक्तियों जैसे गाइड, टैक्सी चालक एवं छोटे दुकानदारों आदि को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऐसे लोगों को सम्बल देने के लिए अधिकारी राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में उनकी पात्रता के अनुसार सहायता दिलवाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों को दी जाने वाली सम्मान राशि राज्य सरकार की ओर से 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। जिला कलक्टर बढ़ी हुई सम्मान राशि समय पर दिया जाना सुनिश्चित करें।

यह हुए शामिल…

बैठक में प्रमुख शासन सचिव, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन विभाग गायत्री राठौड एवं शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एन.एल. मीणा उपस्थित थे। सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं संबंधित विभागों एवं जिलाधिकारियों ने वीसी के माध्यम से हिस्सा लिया।

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से बुधवार को विद्युत उपकरणों का रख-रखाव किया जाएगा।

इस दौरान बोथरों का चौक, हरिजन बस्ती, नाथसागर, बजरंग कॉलोनी व नथूसर टंकी क्षेत्र में सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

रेलवे : भारी पड़ा बिना टिकट यात्रा करना, रेलवे ने वसूला जुर्माना…

बीकानेर Abhayindia.com रेल में बिना टिकट यात्रा करना भारी पड़ रहा है। बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगाम कसने के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार इस सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान में 255 मामलों में 99 हजार 545 रुपए का जुर्माना वसूला है।

बीकानेर मंडल पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीमा बिश्नोई ने हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक जगदेव रंधावा व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ हनुमानगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में बीकानेर-हनुमानगढ़ खंड, हनुमानगढ़-श्रीगंगानागर खंड,बीकानेर-सूरतगढ़ खंड एवं बीकानेर-चूरू खंड पर सघन टिकट अभियान चलाया।

इसमें बिना टिकट यात्रा करते 238 जनों को पकड़ा, इनसे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 97 हजार 645 रुपए वसूले गए एवं बिना मास्क के 17 मामलों से 1900 रुपए सहित कुल 255 मामलों से कुल 99 हजार 545 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने किया बाफना स्कूल के ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज का आगाज…

बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जयपुर से मंगलवार को बीकानेर की बाफना स्कूल में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज का आगाज किया।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने वेबीनार के माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में बाफना स्कूल के एक नए शैक्षिक नवाचार सर्टिफिकेशन कोर्सेज का आगाज किया। इस वेबीनार में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, कॉरपोरेट उच्च एवं एडवांस अकाउंटिंग स्टैंडर्ड से संबंधित विभिन्न मॉड्यूल में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने इस मौके पर बाफना स्कूल के इस नवाचार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही इस बात को माना कि पिछले साल डेढ़ साल से कोरोना के कारण बच्चों को घर बैठकर ही पढऩा पड़ रहा है।

स्कूली वातावरण से दूर होने के कारण बच्चों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक विकास असर पड़ा है। पर यह हम सब की मजबूरी है व इसे हमें सहन करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को एडवांस एक्स्पोजर उनके भविष्य में सफलता के लिए बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से सीईओ डॉ.पी एस वोहरा ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का वेबीनार में स्वागत किया। उन्हें ऑनलाइन कोर्सेज के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी और बताया कि स्कूल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह शैक्षणिक नवाचारों में विश्वास रखता है। क्वालिटी एजुकेशन तथा बच्चों को एडवांस एक्स्पोजर इनकी प्राथमिकता में रहता है।

इन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए कुछ इंस्टीट्यूशन्स के साथ कोलैबोरेशन भी किया है जिसमें एयू बैंक, जिला उद्योग व्यापार संघ, आईसीएआई बीकानेर भी है। इन कोर्सेज में देश व विदेश से एक्सपेर्ट्स द्वारा विद्यार्थियो को पढ़ाया जाएगा ओर वॉलीवुड के ख्यातनाम लोगों द्वारा अपने वृत्तांत साझा किए जाएंगे।

भाटी ने कहा कि उन्हे पुर्ण आशा है कि सभी विद्यार्थी इन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज में अच्छा एक्स्पोजर लेंगे एवं उसे अपने जीवन में सफलता भी प्राप्त करेंगे। हमारा भारत एक युवा राष्ट्र है तथा इसमे कोई संदेह नहीं है कि एक दिन भारत वैश्विक नेतृत्व करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular