Monday, April 29, 2024
Hometrendingदीपावली के शुभ मौके पर शपथ लेंगे खट्टर, दो उपमुख्‍यमंत्री होंगे...

दीपावली के शुभ मौके पर शपथ लेंगे खट्टर, दो उपमुख्‍यमंत्री होंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली/चंडीगढ़। हरियाणा में आखिरकार लंबी खींचतान के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा के मनोहर लाल खट्टर रविवार को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वो लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम होंगे।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की एक बैठक चल रही थी, जो खत्म हो गई है। इस में खट्टर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये जानकारी दी कि खट्टर ही हरियाणा के अगले सीएम होंगे।

मनोहर लाल खट्टर अब राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हालांकि ये सिर्फ अब औपचारिकता रह गई है। आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम का चेहरा तो तय हो गया है, लेकिन उप मुख्‍यमंत्री का अभी तय नहीं हो पाया है। हालांकि, इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि हरियाणा में दो उप मुख्‍यमंत्री होंगे। इनमें एक भाजपा का तो एक जेजेपी का। भाजपा की तरफ से अनिल विज का, वहीं जेजेपी की ओर से दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला का नाम चल रहा है।

दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा का सहयोग करने का फैसला किया था। शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के बीच हुई बैठक में ये फैसला लिया गया था। दोनों पार्टियों के बीच ये तय हुआ है कि मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और उप मुख्‍यमंत्री पद जेजेपी को देने का फैसला लिया गया था।

हनुमान बेनीवाल ने उठाई वसुंधरा-युनूस के खिलाफ कार्रवाई की मांग, नहीं तो…

नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज, कांग्रेस तीन दिन लेगी आवेदन, चुनाव समिति घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular